Mp Rain Update News: उज्जैन (Ujjain) संभाग में एक बार फिर बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी. वर्तमान में फसलों की कटाई का दौर चल रहा है. उज्जैन संभाग के रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विभाग के आकलन के विपरीत उज्जैन संभाग में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. संभाग के कई जिले शुक्रवार 30 सितंबर को तरबतर हो गए. रतलाम मंदसौर में मूसलाधार बारिश हुई. इसके अलावा नीमच के कई इलाकों में अधिक पानी गिरा. उज्जैन जिले में भी पानी बरस रहा है. इसके अलावा आगर मालवा, शाजापुर और देवास जिले के कई इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई.


मौसम विभाग का दावा गलत साबित हुआ


मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग से मानसून की रवानगी का दावा किया था. इसके अलावा पिछले 2 दिनों से शुष्क के दावे किए जा रहे थे. हालांकि मौसम विभाग का आकलन सही साबित नहीं हो पाया. इन दिनों मालवांचल बेल्ट में सोयाबीन की फसल की कटाई का दौर चल रहा है. आसमान से बादल सराय पानी के कारण किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई है. उज्जैन जिले के किसान शांतिलाल के मुताबिक थ्रेसर मशीन से सोयाबीन की कटाई की जा रही है. बारिश के कारण खेतों में मशीन के फंसने की स्थिति बन रही है.


देवास के किसान मनोहर सिंह ठाकुर के मुताबिक 15 दिन बाद पानी बरस जाए तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसके पहले आसमान से बरस रहा पानी किसानों के लिए अभिशाप बन रहा है. शाजापुर के किसान हरि सिंह का कहना है कि बारिश के कारण सोयाबीन काली पड़ने की आशंका है जिससे किसानों को फसल का उचित भाव नहीं मिलेगा. 


मध्य प्रदेश में पहले ही हो चुकी है अधिक बारिश


पूरे मध्य प्रदेश में सामान्य से 23 फीसदी अधिक पानी बरस चुका है. यदि पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर 10 फीसदी अधिक बारिश हुई है जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश में 35फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. इसके बाद अभी भी पानी बरसने का सिलसिला जारी है. बताया जाता है कि शुक्रवार 30 सितंबर को रतलाम में 9 मिमि बारिश दर्ज की गई. उज्जैन के अलावा इंदौर संभाग के भी कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई.


Congress President Election: कल कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे दिग्विजय सिंह, BJP ने क्या कहा?


Ujjain: मां गढ़कालिका की आराधना से महाकवि कालिदास को मिला था ज्ञान, लिखा मेघदूत जैसा महाकाव्य