Corona Vaccination Update: उज्जैन संभाग में 12 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों का टीकाकरण कार्यक्रम लगातार जारी है. उज्जैन संभाग में लगभग 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का टीकाकरण हो चुका है. प्रशासनिक अधिकारी दावा कर रहे हैं कि आने वाले 15 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.


तेजी से चलाया जा रहा अभियान


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर 23 मार्च से पूरे प्रदेश में 12 से 14 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसी कड़ी में उज्जैन संभाग में भी तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. चौथी लहर की आशंकाओं के चलते अभियान को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. अधिकारियों के मुताबिक प्रतिदिन 10 फीसदी विद्यार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इस प्रकार 10 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण करने का बीड़ा उठाया गया है लेकिन जिले सभी जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने लगभग 15 दिनों का लक्ष्य दिया है. 1 माह के बाद सभी विद्यार्थियों को टीकाकरण का दूसरा डोज भी लग जाएगा.


Indore News: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध में होर्डिंग लगाकर प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा, पोस्टर पर लिखा है...


उज्जैन में 78320 विद्यार्थियों का लक्ष्य


उज्जैन जिले में 78320 बच्चों को टीकाकरण होना है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 10,000 से अधिक विद्यार्थियों का टीकाकरण हो चुका है. अभी भी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि 15 के भीतर सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण करते हुए दूसरे दो रोज की तैयारियां शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं.


अभियान में लाई गई तेजी


कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के चलते अभियान में तेजी लाई गई है. इस बात को अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है कि चौथी लहर को सिरे से इनकार नहीं किया जा सकता है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है.


ये भी पढ़ें-


Betul: बैतूल जिले में रेप के आरोपियों के खेत की प्रशासन ने कटवाई फसल, होगी नीलामी