Ujjain Man Complains Adulteration In Liquior: उज्जैन के एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर मिलावटी शराब बेचने की एक दुकान के बारे में अधिकारियों से शिकायत की है. उसने बताया है कि उसे पीने के बाद शराब चढ़ी नहीं, जिसके बाद यहां के आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है.


बता दें कि जिले के बहादुरगंज इलाके के निवासी लोकेश सोठिया, जो एक पार्किंग स्थल का संचालन करता है, ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 12 अप्रैल को यहां एक दुकान से चार सीलबंद देशी शराब की चार बोतलें खरीदीं. उसने बताया कि “मैंने और मेरे दोस्त ने उनमें से दो बोतलों (प्रत्येक 180 मिलीलीटर की) से शराब का सेवन किया, लेकिन मुझे ठीक से नशा महसूस नहीं हुआ.


शराब की जगह बोतलों में था पानी


उस व्यक्ति ने दावा किया कि बोतलों में शराब के बजाय पानी था. उसने कहा कि मैंने दो अन्य बोतलों को रखा है, आवश्यकता पड़ने पर प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करने के लिए. खाने, तेल और अन्य चीजों में मिलावट की खबरें आती थीं, अब शराब में भी मिलावट की जा रही है. यह बहुत परेशान करने वाला है. मैं उपभोक्ता मंच का रुख करने जा रहा हूं. सोठिया ने कहा कि वह पिछले दो दशकों से शराब का सेवन कर रहे हैं और इसके स्वाद और गुणवत्ता से अच्छी तरह वाकिफ हैं.


Watch Viral Dance: गोविंदा का गाना और सिर पर पल्लू रखे महिला का धमाकेदार डांस, देखते ही हो गया वायरल


आबकारी आयोग ने दिया ये जवाब


उस व्यक्ति ने कहा कि उसने मिलावटी शराब बेचने की शिकायत राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उज्जैन आबकारी आयोग इंदर सिंह डामोर को भेजी है. संपर्क करने पर डामोर ने कहा कि उन्होंने एक अधिकारी से सोठिया की शिकायत पर गौर करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद, तदनुसार कार्रवाई की जाएगी.


सोठिया के वकील नरेंद्र सिंह धाकड़े ने कहा कि वे एक उपभोक्ता फोरम में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करेंगे. वकील ने बताया कि मेरा मुवक्किल एक सशुल्क पार्किंग स्थल चलाता है. वह कई सालों से शराब पी रहा है और असली और नकली शराब में अंतर जानता है.


क्लास में लड़कियों की शरारत से परेशान लड़कों ने प्रिंसिपल को लिखा लेटर, कहा- लल्ला और रसगुल्ला नाम से चिढ़ाकर करती हैं परेशान