Ujjain: महाशिवरात्रि से पहले शिव भक्तों को बड़ा तोहफा, महाकाल मंदिर की भस्म आरती फिर से हुई शुरू
Ujjain News: एक बार फिर महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती को शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे पूरी क्षमता के साथ भस्म आरती बहाल की जाएगी.
Mahakal Temple Bhasma Aarti: महाशिवरात्रि से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने शिव भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है. एक बार फिर महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती को शुरू कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का प्रभाव कम होते ही आम श्रद्धालुओं को प्रवेश की इजाजत दी गई है. धीरे-धीरे पूरी क्षमता के साथ भस्म आरती बहाल की जाएगी. इसके लिए श्रद्धालुओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र रहती है.
भस्म आरती के शुरू होने से श्रद्धालु खुश
कोरोना की वजह से आम श्रद्धालुओं का भस्म आरती में प्रवेश बंद था. अब एक बार फिर चालू कर दिया गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी कम क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है. आगे अनुकूल परिस्थितियां होने पर पूरी क्षमता के साथ भस्म आरती में प्रवेश मिलेगा. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि आज आदेश जारी हो चुका है. शनिवार सुबह से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं. महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए उज्जैन पहुंचते हैं. भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू होने से शिव भक्तों में काफी खुशी है.
नाइट कर्फ्यू के कारण बंद थी भस्म आरती
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के चलते भस्म आरती बंद थी. अब कोरोना का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसलिए भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू किया जा रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से भी इस संबंध में आदेश प्राप्त हुआ था. इसलिए भस्म आरती में आम भक्तों को प्रवेश की इजाजत दी गई है.
West Bengal: ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक को दी ये बड़ी जिम्मेदारी, 20 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन