Ujjain News: सिंहस्थ महापर्व (Simhastha Mahaparv) के दौरान उज्जैन में आग बुझाने के लिए लाखों रुपए की कीमत वाली फायर बाइक (Fire Bike) खरीदी गई थी.लेकिन सिंहस्थ खत्म होने के बाद इस बाइक का कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते ये बाइक अब धूल खा रही है. गौरतलब है कि सिंहस्थ का मेला गर्मी के दिनों में आता है और गर्मी में आग लगने की आशंका बनी रहती है. जिसके चलते उज्जैन में नगर निगम ने फायर ब्रिगेड की दमकल के साथ-साथ फायर बाइक को भी तैयार किया था.


लाखों रुपए खर्च कर विभाग ने ये फायर बाइक खरीदी गई थी. इस फायर बाइक का काम  सिंहस्थ मेला कैंप के छोटे-छोटे इलाकों और सकरी जगह पर पहुंचकर आग को बुझाना था. वहीं सिंहस्थ महापर्व बीतने के बाद अब इन बाइक का कोई इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है और बाइक इन दिनों उज्जैन नगर निगम के फायर ब्रिगेड सेक्शन में धूल खा रही है. वहीं इस मामले को लेकर फायर ऑफिसर राजेश तिवारी के पास भी कोई जवाब नहीं है.


Madhya Pradesh News: आठ साल के बेटे को बचाने के लिए गड्ढे में कूदा पिता, पानी में डूबने से दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम


40 लीटर पानी से कैसे बुझाए आग ?


फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इस बाइक में लगभग 40 लीटर पानी आता है. ये बाइक शहरी क्षेत्रों में लगने वाली आग को बुझाने में उपयोगी नहीं है. अब ये बाइक सिंहस्थ महापर्व के दौरान साल 2028 में ही उपयोग में आएगी, लेकिन तब तक बाइक को संभालना बेहद जरूरी है. अगर रखरखाव ठीक ढंग से नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में भी ये बाइक कबाड़ में तब्दील हो जाएगी.


आग बुझाने के लिए अभी ये इंतजाम


उज्जैन नगर निगम के पास आग बुझाने के लिए अभी 9 दमकलें है जबकि 3 वाटर लारी भी आग बुझाने में सहायक होती है. वर्तमान में एक दमकल खराब पड़ी हुई है जबकि बाकी आठ आग बुझाने में सक्षम है. फायर ब्रिगेड के पर्याप्त इंतजाम होने की वजह से इन बाइक की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.


Indore News: वरमाला से ठीक पहले फोन पर दुल्हन की आपत्तिजनक फोटो देख शख्स ने शादी से किया इंकार