MP Ujjain Fire News: उज्जैन जिले के घटिया थाना क्षेत्र में पुराने टायर की एक फैक्ट्री में आग लग गई. खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दमकल ने मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में 10 टन पुराना टायर पड़ा हुआ था. इस फैक्ट्री को लोगों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने सील कर दिया था, बावजूद इसके फैक्ट्री में काम जारी था.
घटिया के अनुविभागीय अधिकारी राजाराम करजरे ने बताया कि घटिया से 2 किलोमीटर दूर शब्बीर खान की पुराने टायर की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड की दमकल को मौके पर बुलवाया गया. आगजनी की घटना के काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
ग्रामीण राधेश्याम ने बताया कि इस फैक्ट्री को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने शिकायत की थी. फैक्ट्री अवैध रुप से संचालित की जा रही थी. फैक्ट्री की वजह से आसपास के इलाके में काफी प्रदूषण फैलता है. इसके अलावा ग्रामीणों की फसले भी नष्ट हो जाती हैं. फैक्ट्री संचालक के खिलाफ ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है. बताया जाता है की फैक्ट्री में पुराने टायर से अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जाते थे. आग लगने की वजह से फैक्ट्री की मशीन भी जलकर नष्ट हो गई. इसके अलावा फैक्ट्री संचालक का भी काफी नुकसान हुआ है.
'न्यायालय के आदेश से शुरू हुई थी फैक्ट्री'
एसडीएम राजाराम करजरे ने बताया कि जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया था. फैक्ट्री संचालक ने इस घटना के बाद बताया कि वह न्यायालय से फैक्ट्री चालू करने का आदेश लेकर आया था. हालांकि जिला प्रशासन को उसने कोई सूचना नहीं दी थी. एसडीएम ने बताया कि सूचना नहीं देने और लापरवाही पूर्वक काम करने की वजह से फैक्ट्री संचालक के खिलाफ जांच की जा रही है. इसके अलावा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को लेकर भी नियमों का पालन किया गया था या नहीं, इसकी भी अलग से जांच की जा रही है.