Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को कलंकित करने वाले रेप केस में पुलिस ने अपनी ओर से बड़ा दावा किया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला संज्ञान में आया तो पुलिस ने खुद पीड़ित महिला को थाने बुलवाया और केस दर्ज किया.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि फुटपाथ पर महिला से रेप मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद वह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा. पुलिस ने खुद पूरे मामले को संज्ञान में लिया और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की.
वारदात के वक्त नशे में था आरोपी
इसके बाद पीड़ित महिला का पता चला. पुलिस ने पीड़ित महिला को कोतवाली थाने बुलाकर उससे बात करने के बाद तहरीर दर्ज की. इसके बाद आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी जेल की हवा खा रहा है. एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि वारदात के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. उसके खिलाफ कई ऐसे सबूत पुलिस के पास हैं, जिसके चलते उसे कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.
महिला और आरोपी एक दूसरे को पहले से पहचानते थे
उज्जैन की सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस ने रेप सहित कई धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 4 सितंबर को ही संपूर्ण कार्रवाई कर दी थी. हालांकि, जब विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया.
कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश की है. पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी और महिला एक दूसरे को पहले से जानते थे. महिला दिहाड़ी मजदूरी करती है. उस महिला को वन स्टाफ सेंटर पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव के घर आएंगे जीतू पटवारी, व्यक्त करेंगे शोक संवेदना