गुड्डू कलीम मर्डर केस में पत्नी सहित 4 लोग गिरफ्तार, करोड़ों की जायदाद के लिए बेटे ने मारी गोली
Guddu Kaleem Murder Case: उज्जैन के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी नीलोफर, बड़े बेटे आसिफ के साथ जावेद शेख और इमरान को गिरफ्तार किया है.
Guddu Kaleem Murder News: उज्जैन के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. कलीम की पत्नी नीलोफर ने अपने बेटे आसिफ और दानिश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुड्डू कलीम की हत्या की वजह उसकी बेशुमार दौलत बनी.
उनका कहना है कि गुड्डू कलीम के बड़े बेटे आसिफ और छोटे बेटे दानिश ने अपने दोस्त जावेद शेख, सोहराब शेख और इमरान उर्फ अभिषेक के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा, गुड्डू कलीम के सिर पर जो गोली मारी गई थी, वह दानिश ने अवैध हथियार से चलाई थी.
हालांकि, अभी दानिश की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुड्डू कलीम ने अपनी सारी जमीन जायदाद पत्नी नीलोफर के नाम पर कर रखी थी. हालांकि, कलीम कुछ समय से अपने साथ रह रहे आरिफ को भी जमीन जायदाद का कुछ हिस्सा दे रहे थे. इसी बात का नीलोफर और उनके दोनों बेटे विरोध कर रहे थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मां बेटे ने अन्य आरोपियों को रुपये और जायजाद का लालच देकर हत्या करने के लिए राजी किया. पुलिस ने गुड्डू कलीम हत्याकांड में पत्नी नीलोफर, बड़े बेटे आसिफ के साथ जावेद शेख और इमरान उर्फ अभिषेक खान निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि जावेद शेख का भाई सोहराब और गुड्डू कलीम का छोटा बेटा दानिश फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुड्डू कलीम पर चार अक्टूबर को हरी फटक क्षेत्र में गोली चलाई गई थी, जिसकी जानकारी गुड्डू कलीम ने पुलिस से छुपाई थी. वहीं पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जब घटना की जानकारी मिली तो गुड्डू कलीम को थाने बुलाकर पूछताछ की गई. इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. इस मामले में इमरान उर्फ अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हमलावरों के नाम बता दिए.
इतना ही नहीं इस हमले में दानिश और अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिल गई थी. वहीं गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गुड्डू कलीम को नीलगंगा थाने बुलाकर पुलिस ने हमलावरों के बारे में कुछ सुराग बता दिए थे. इस बात की जानकारी गुड्डू कलीम ने पत्नी नीलोफर को दे दी. गुड्डू कलीम ने नीलोफर से कहा कि शुक्रवार को उन पर हुए हमले का पूरा राज खुल जाएगा. इसके बाद नीलोफर ने तुरंत हत्या की प्लानिंग की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 4 अक्टूबर को गुड्डू कलीम पर हुए हमले में सफेद रंग की कार नंबर एमपी 09GH1683 का इस्तेमाल किया गया था. जब गाड़ी नंबर के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला यह ट्रक का नंबर है. इसके बाद गुड्डू कलीम से नीलगंगा पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी साली के दामाद इमरान उर्फ अभिषेक खान पर संदेह जताया. इसके बाद इंदौर से इमरान को गिरफ्तार किया गया.
गुड्डू कलीम की अकूत संपत्ति बनी मौत का कारण
गुड्डू कलीम की मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान में भी जायदाद थी. गुड्डू कलीम के पास उज्जैन में वेलकम होटल, प्रेसिडेंट होटल, होटल ब्लू स्टार था, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके अलावा नईखेड़ी गांव में 24 बीघा जमीन जिसकी कीमत 25 करोड़, पिपलोन कलां जिला आगर में 35 बीघा जमीन जिसकी कीमत 4 करोड़ और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक प्लांट है, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा गुड्डू कलीम के कई मकान भी थे जो उसकी मौत का कारण बन गए.
ये भी पढ़ें- भोपाल ड्रग्स कांड के आरोपी ने थाना परिसर में खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती