(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Guddu Kaleem Murder: एमपी के उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या, पत्नी और बेटे ने ही मोरी गोली
Guddu Kaleem Murder News: एमपी के उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कलीम की पत्नी और बेटे ने ही उन्हें गोली मारी है.
Guddu Kaleem Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कलीम की पत्नी और बेटे ने ही उन्हें गोली मारी है. यह घटना शुक्रवार (10 अक्टूबर) सुबह चार बजे के करीब की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गुड्डू कलीम की बंदूक से ही उनके सिर में गोली मारी गई है. वारदात से पहले घर के सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, इस मामले में गुड्डू कलीम की पत्नी नीलोफर, पुत्र दानिश और आसिफ का नाम सामने आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने नीलोफर और आसिफ को हिरासत में ले लिया है, जबकि दानिश फरार है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले भी गुड्डू कलीम पर हमला हुआ था, उस समय वह अपने होटल जा रहे थे.
चार दिन पहले भी हुआ था हमला
हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने पिस्टल से गुड्डू पर तीन गोलियां चलाई थी. जान बचाने के लिए गुड्डू नाले में कूद गए थे, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया और एक गोली उसे छूकर निकल गई थी. इस घटना के बाद वह इतना डर गए थे कि दोबारा हमला होने के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे थे.
क्या इस वजह से हुई हत्या?
हालांकि, उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन पुलिस को जब पता चला तो पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई. हत्या के पीछे संपत्ति विवाद मुख्य वजह बताई जा रही है. नीलगंगा पुलिस के मुताबिक, गुड्डू के मामा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
परिजनों ने बताया कि गुड्डू ने पिछले 12 सालों से तीनों को संपत्ति से बेदखल कर रखा था. बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल उज्जैन में थे और इसी बीच यह गोली कांड हो गया.
ये भी पढ़ें- MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी, दो जिलों के कलेक्टर समेत 6 IAS का ट्रांसफर, देखें लिस्ट