उज्जैन में पूर्व BJP विधायक की कार्यकर्ताओं ने ही कर दी पिटाई, पुलिस ने संभाली स्थिति
BJP Workers Clash: उज्जैन में प्रभारी मंत्री और सांसद के सामने जमकर हंगामा हुआ.पूर्व विधायक और वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही पिटाई कर दी.
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले में बीजेपी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. उज्जैन की महिदपुर विधानसभा में प्रभारी मंत्री और सांसद के सामने दो गुटों की भिड़ंत हो गयी. पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ जमकर मारपीट हुई. प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया ने मैदान में उतर कर मोर्चा संभाला. बीजेपी के दो गुटों की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खेड़ा खजुरिया गांव में बिजली विभाग के ग्रिड और स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था. मंच पर सांसद अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक दिनेश जैन भी पहुंच गये. सभी नेताओं को एक बड़े माला से स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था. अचानक पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान मंच से उतरकर जाने लगे.
सांसद, प्रभारी मंत्री के सामने मारपीट
बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पूर्व विधायक पर हमला बोल दिया. बहादुर सिंह चौहान के साथ जमकर मारपीट हुई. मारपीट होती देख सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री गौतम टेटवाल भी मैदान में उतर गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की दखलअंदाजी से स्थिति संभली. फोन पर पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान का पक्ष जानने की कोशिश नाकाम रही. उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया. पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं.
बीजेपी के दो गुटों की आपस में भिड़ंत
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी. विवाद बढ़ने के बाद पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान पर हमला हो गया. बीजेपी नेता प्रताप सिंह आर्य ने बताया कि बहादुर सिंह चौहान के मंच से उतरते ही विवाद की स्थिति बनने लगी. देखते-देखते अचानक मारपीट शुरू हो गई. बीजेपी जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह का कहना है कि उनके सामने कोई विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई थी. पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान ने मारपीट की फिलहाल रिपोर्ट नहीं लिखाई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता बहादुर सिंह चौहान के विरोध में हैं.
निर्मला सप्रे के मामले के बीच BJP के मंच पर एक और कांग्रेस विधायक, सफाई में दी ये दलील