MP News: उज्जैन में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ये आशंका
Ujjain News: उज्जैन में एक परिवार के चार सदस्यों की संदेहास्पद ढ़ंग से मौत को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
Ujjain Suicide Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उज्जैन में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने हड़कंप में मच गया. सूचना मिलनेके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई है और जांच में जुट गई है.
इस घटना में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन के जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के जानकी नगर में रहने वाले मनोज राठौर अपनी पत्नी ममता, बेटे लकी और एक बेटी के साथ रहते थे. इन चारों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं. पुलिस ने इन शवों को प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई है. मृतकों में से कुछ लोगों के मुंह से झाग निकल रहा था, यही वजह है पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक, मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. बताया जा रहा है कि मृतक मनोज राठौर का परिवार किराए के मकान में पर रहता था. वह रेहडी लगाकर सामान बेचने का काम करता थे, जिससे उनके परिवार का खर्च चलता था. इससे पहले ये परिवार जयसिंहपुरा इलाके में रहता था. आखिर आत्महत्या जैसा कदम उसने क्यों उठाया? इसकी पुलिस जांच कर रही है.