Ujjain LPG Gas Theft From Cylinder: एलपीजी के दाम बढ़ते ही सिलेंडर से गैस चोरी के मामले सामने आने लग गए हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन में सामने आया. दरअसल यहां गैस एजेंसी पर काम करने वाले हाॅकर ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाॅकर ने खुद चोरी की वारदात के बारे में पूरी जानकारी दी. खाद्य विभाग ने हॉकर के पास से गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. गैस रीफीलिंग के दौरान हुए एक हादसे के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की.
  

 

एजेंसी का हाॅकर ही कर रहा था गैस चोरी

बता दें कि उज्जैन में खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चामुंडा माता चौराहे के समीप छापामार कार्रवाई की. इस दौरान वहां एलपीजी गैस सिलेंडर गैस चोरी का मामला सामने आया. अधिकारियों के मुताबिक एचपी कंपनी की गैस एजेंसी पर काम करने वाले हाॅकर विकास सक्सेना सिलेंडर से गैस चोरी कर रहा था. विकास ने बताया कि वह दिन भर में अलग-अलग सिलेंडरों से गैस चोरी का कई सिलेंडर तैयार कर लेता था. इसे वह शादी वाले घर और कार्यक्रमों में सप्लाई कर देता था. इसके जरिए वह हजारों रुपये रोज कमाता था. खाद्य विभाग की टीम ने उसके पास से 2 घरेलू और एक व्यवसायिक सिलेंडर जब्त किया है. इसके अलावा गैस को ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किए जाने वाले बंसी नामक यंत्र को भी जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई है.

 

सिलेंडर को फिर कर देते थे सील पैक

गैस सिलेंडर से एलपीजी गैस चोरी करने के बाद चालाक विकास सक्सेना द्वारा फिर से उसे सील पैक कर दिया जाता था. नापतोल अधिकारी दीपशिखा नागले ने बताया कि 3 सिलेंडर जब्त किए गए हैं. इस पूरे मामले में खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. नापतोल विभाग ने जब सिलेंडर का वजन किया तो एक सिलेंडर में 22 किलो वजन ही निकला, जबकि उसमें 29 किलो वजन निकलना था.

 

खाद्य विभाग ने मारे तीन छापे

जिला खाद्य नियंत्रक एमएल मारु ने बताया कि गुरुवार को उज्जैन में रिफिलिंग के दौरान एक हादसा हुआ था. इसमें कुछ लोग जख्मी हुए थे. इसके बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए थे. खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए  तीन स्थानों पर छापे मारे हैं. इस कार्रवाई में चार वाहन भी जब्त किए गए हैं.  इसके अलावा सिलेंडर से गैस चुराने वाले और घरेलू गैस सिलेंडर को वाहनों में भरने वालों को भी पकड़ा गया है. 

ये भी पढ़ें