(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ujjain News: कोरोना पॉजिटिव लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में हो रही देरी, डॉक्टर और मरीज दोनों में असमंजस
Genome Sequencing: उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में देरी हो रही है. ऐसी स्थिति में मरीज और डॉक्टर दोनों असमंजस की स्थिति में हैं.
Ujjain Covid News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए उज्जैन के पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंस की रिपोर्ट 10-10 दिन में नहीं आ रही है. ऐसी स्थिति में चिकित्सक और मरीज दोनों असमंजस में हैं. उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उज्जैन में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हो गई है. यह राहत देने वाली खबर है कि किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है. कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर रोनक एलची ने बताया कि जितने भी पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, उनकी जीनोम सीक्वेंस की रिपोर्ट के लिए सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक एक भी मरीज की रिपोर्ट नहीं आई है. हालांकि मरीजों का उपचार लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि विदेश से आई महिला के अलावा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर सहित कुछ मरीज सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
डॉ एलची ने बताया कि विदेश से आए लोगों के पॉजिटिव आने का मामला गंभीर है, इसलिए जिनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पहली और दूसरी लहर की अपेक्षा अभी मरीजों की संख्या इतनी अधिक नहीं बढ़ रही है. हालांकि जनवरी और फरवरी माह तक लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
चिकित्सकों ने दी सलाह
कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर एचपी सोनानिया ने सलाह दी है कि लोगों को अभी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना चाहिए. कोरोना का प्रकोप भले ही अभी कम हो मगर सतर्कता बेहद जरूरी है. ओमीक्रॉन को लेकर जिस प्रकार की खबरें आ रही है, वह हल्के में लेने वाली नहीं है.
MP News: मध्य प्रदेश में स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 की घोषणा, जानें कितने पदों पर है वैकेंसी?
MP Vaccination: वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश का नया मुकाम, 10 करोड़ से अधिक डोज लगाई गई