Ujjain News: देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के दौरान कई ऐसे रोचक मामले सामने आए जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है. ये मामले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी गुए हैं. अब ऐसा ही एक और मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बना हुआ है.दरअसल उज्जैन के दूल्हे राहुल ने अपनी दुल्हन को लाने से पहले वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है.
शादी से पहले वैक्सीन लगवाने पहुंचा दूल्हा
बता दें कि उज्जैन में वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह खुद इसके लिए लोगों के घर पहुंचकर उनसे वैक्सीनेशन करवाने की अपील कर चुके हैं. इसका असर भी उज्जैन जिले में देखने को मिल रहा है. वहीं अब उज्जैन के पास स्थित भैसादा वैक्सीनेशन सेंटर पर 21 साल का दूल्हा बना राहुल टीका लगवाने पहुंचा. दरअसल राहुल की शादी 26 नवंबर को है. और उससे पहले वो वैक्सीनेशन पूरा करवाना चाहता था. बता दें कि राहुल मूल रूप से टनकारिया काजी का रहने वाला है. जो कि ग्राम पंचायत बांस खेड़ी के अंतर्गत आती है.
राहुल ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज
डिप्टी कलेक्टर गोविंद दुबे ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर और आसपास के इलाकों में आयोजित विवाह समारोह में भी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि राहुल ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर दूसरा डोज लगवाया. बता दें कि राहुल ने पहला डोज 25 अगस्त को लगवाया था.
हॉटस्पॉट बन गया था उज्जैन
अगर कोविड की बात करें तो उज्जैन पहले हॉटस्पॉट बन गया था. वहीं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले कोविड वार्ड पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. इसके बाद कोरोना मरीजों को प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया. फिलहाल उज्जैन में कोरोना के केस में भारी गिरावट देखने को मिली है. इस वक्त यहां कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है.लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर लगातार प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमला अपनी कोशिशों में जुटा है. जिसकी वजह से अब लोग मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रमों से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: कोरोना काल के बकाया बिजली बिल में 40% तक मिल सकती है छूट, जानिए स्कीम के बारे में