(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ujjain Weather Update: उज्जैन में आंधी तूफान के साथ गिरे ओले, व्यापारियों को हुआ लाखों का नुकसान
Ujjain News: उज्जैन में आंधी तूफान के साथ ओले गिरने से कई प्रतिष्ठानों पर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. जिले में कई स्थानों पर कांच के एलिवेशन जमींदोज हो गए. एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
Ujjain Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई उज्जैन (Ujjain) में आंधी तूफान के साथ आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जबकि कुछ स्थानों पर एलिवेशन ढह गया. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि के अलावा वज्रपात की चेतावनी दी थी.
यह चेतावनी सही साबित हुई है. उज्जैन में रविवार दोपहर आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई. उज्जैन जिले के नागदा-खाचरौद में आधे घंटे तक ओले गिरे. इस दौरान तेज हवाओं की वजह से बिजली के पोल जमींदोज हो गए. इसके अलावा उज्जैन में कुछ स्थानों पर पेड़ के हिस्से गिर गए. मालीपुरा इलाके में पेड़ का हिस्सा गिरने से अफरा-तफरी मच गई.
अचानक ले ली मौसम ने करवट
इसके अलावा इंदौर रोड पर दो तालाब के समीप एक शॉपिंग कंपलेक्स का कांच का एलिवेशन जमींदोज हो गया, जिससे व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इन घटनाओं में कुछ लोगों को चोट भी आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रविवार दोपहर तक उज्जैन संभाग के सभी जिलों में भीषण गर्मी महसूस की जा रही थी, लेकिन अचानक मौसम ने करवट ले ली. इसके बाद उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बिजली भी गुल हो गई कई स्थानों पर बिजली के पोल गिर गए जिसके कारण लोगों को रात भी अंधेरे में बितानी पड़ सकती है. मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, एक जून तक ऐसी स्थितियां बनती रहेगी. मौसम विभाग की ओर से पिछले सप्ताह ही इस ओलावृष्टि चेतावनी दे दी गई थी.