MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीब 5-7 लोग एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पीड़ित जब मारपीट की वजह से बेहोश होकर जमीन पर गिर गया तब भी लोग उसपर डंडे बरसाते रहे. घटना को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और मोहन यादव से गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है.
‘असफल गृहमंत्री से तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए’
एमपी कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा गया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी सत्ता के संरक्षण में चरम पर है. इन पर कार्रवाई नहीं होने से भाजपाई गुंडों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले की खारवा कला चौकी के प्रधान आरक्षक कमल वाघेला के साथ महिदपुर के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के नजदीकी लोगों ने निर्ममता से जान से मारने की नीयत से मारपीट की. पुलिसकर्मी वाघेला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. पोस्ट में आगे लिखा कि मुख्यमंत्री आपको आपके असफल गृहमंत्री से तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए. वे भाजपाई नेताओं और उनके संबंधियों की गुंडागर्दी रोकने में अक्षम हैं.
‘कानून का राज पूरी तरह से खत्म’
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने वीडियो जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश में कानून राज बिल्कुल खत्म हो चुका है, जिस तरीके से गुंडाराज और माफियाराज चल रहा है, उसका जीता जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले के पास देखने को मिल रहा है. आप देख सकते हें वीडियो में किस तरह से दबंग दबंगई दिखा रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं. यह साफ-साफ दिखता है कि पूरा प्रदेश जंगलराज से घिरा हुआ है और सीएम मोहन यादव जो बड़ी-बड़ी ढींगें हांकते हैं उसका खुलासा इस तरीके से हो रहा है कि 10 महीने की मोहन यादव की सरकार में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Watch: उज्जैन के गांव में दिवाली के दूसरे दिन होता है 'मौत का खेल', गायों के पैरों तले खुद को रौंदवाते हैं लोग