Ujjain Weather: उज्जैन में झमाझम बारिश से जगह-जगह जलभराव, लोग परेशान
MP News: उज्जैन में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम को शिकायतें मिली हैं.
Ujjain News: उज्जैन में हुई जोरदार बारिश के बाद सड़कों पर जल जमाव हो गया है. लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत सामना करना पड़ा. नगर निगम के पास लोगों ने शिकायत भी पहुंचाई, मगर शहर के कई इलाकों में ऐसी स्थिति निर्मित होने की वजह से नगर निगम भी असहाय हो गई.
उज्जैन में सोमवार की शाम से रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया. शहर के कई इलाकों में लोगों को आवागमन में दिक्कत सामना करना पड़ा. जूना सोमवारिया, केडी गेट, नई सड़क, लाल मस्जिद, इंदिरा नगर सहित कई इलाकों में जल जमाव के हालात निर्मित हो गए, जिसकी वजह से वाहन चालक परेशान हुए.
उज्जैन के इंदिरा नगर में रहने वाले अशरफ खान ने बताया कि सड़क पर पानी भर जाने की वजह से दुर्घटना की आशंका भी बन गई है. उन्हें घर जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
गांधीनगर निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम को जल जमाव की शिकायत कर दी गई है, मगर अभी तक कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है. उन्होंने बताया कि सड़क पर पानी भरा होने की वजह से गड्ढे और नाली भी दिखाई नहीं दे रही है, जिसकी वजह से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं.
नगर निगम सभी शिकायतों का कर रही निराकरण
नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि शहर में जहां भी जल जमाव की स्थिति की शिकायत मिल रही है, वहां नगर निगम की टीम तुरंत पहुंचकर राहत कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि शहसर के कुछ निचले इलाकों में तेज बारिश के बाद कुछ घंटे के लिए पानी भर जाता है. हालांकि इस बार पिछले साल की तुलना में काफी कम शिकायत नगर निगम के पास आई है. नगर निगम का अमला पूरी तरीके से मुस्तैद है.
इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना की विशेष ट्रेन के नीचे लगाया विस्फोटक डेटोनेटर? रेलवे का गनमैन गिरफ्तार