Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) का एक ट्रक उज्जैन (Ujjain) जिले में पुल की रेलिंग तोड़कर चंबल नदी में गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला. बड़नगर एसडीओपी रविंद्र बोयत ने बताया कि छतरपुर का एक मालवाहक ट्रक सामान लेकर इंगोरिया थाना क्षेत्र से गुजर रहा था. इस दौरान बड़नगर रोड पर चंबल नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक नीचे गिर गया.


40 फीट नीचे गिरा ट्रक
ट्रक 40 फीट नीचे गिर कर पलट गया जिससे ट्रक चालक संतोष चौरसिया और क्लीनर संतोष विश्वकर्मा वाहन के नीचे दब गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने संतोष विश्वकर्मा के शव को बाहर निकाल लिया जबकि संतोष चौरसिया के शव को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि यह ट्रक छतरपुर का है और छतरपुर से ही सामान भरकर निकला था. 


दुर्घटना के बाद रास्ता जाम
पुलिस ने ट्रक मालिक को घटना की जानकारी दी तो वह बदहवास हो गया. ट्रक मालिक ने पुलिस को पुख्ता तौर पर यह भी जानकारी नहीं दी है कि ट्रक कहां जा रहा था? हादसे को लेकर पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं इस दुर्घटना के बाद उज्जैन बड़नगर रोड पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन के माध्यम से नदी में गिरे ट्रक को निकालने की कोशिश की. इसकी वजह से वाहनों को रोक दिया गया. ऐसे में वाहनों को परिवर्तित मार्ग से गुजारा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही रास्ता भी चालू हो जाएगा.



ये भी पढ़ें: MP Foundation Day 2022: 67 साल का हुआ मध्य प्रदेश, है अपना अनोखा इतिहास, जानें कुछ रोचक बातें