MP News: हिंदूवादी संगठन फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के महाकाल दर्शन का विरोध कर रहा है. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाकाल थाने का घेराव किया. इस दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस वालों को सस्पेंड करने की मांग की गई. इतना ही नहीं मांग मंजूर नहीं होने पर उज्जैन बंद की चेतावनी भी दी गई है. 


रणबीर कपूर ने बीफ को लेकर दिया था बयान
उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर दर्शन करने उज्जैन पहुंचे फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का हिंदूवादी संगठन की ओर से विरोध किया गया. हिंदूवादी संगठन के नेता अंकित चौबे ने बताया कि रणबीर कपूर ने बीफ को लेकर बयान दिया था. इसी वजह से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेता विरोध कर रहे हैं. अंकित चौबे ने बताया कि जब हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे, उस समय कुछ पुलिसकर्मियों ने बेवजह एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की. इस पूरे मामले को लेकर महाकाल थाने का घेराव किया गया है. महाकाल थाने के दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग उठाई गई है. जब तक पुलिस कर्मियों को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक थाने का घेराव जारी रहेगा. हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने यह भी कहा कि यदि उनकी मांग को मंजूर नहीं किया गया तो उज्जैन बंद कराया जाएगा. 


MP News: पोषण आहार घोटाले पर शिवराज सरकार ने दी सफाई, कहा- क्लर्कों की गलती से गलत गाड़ी नंबर दर्ज हो गया


महाकालेश्वर मंदिर से थाने तक भीड़
महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश रोकने के लिए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेता मुख्य द्वार पर एकत्रित हो गए. इसके अलावा दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने महाकाल थाने का भी घेराव कर दिया महाकालेश्वर मंदिर से थाना तक हंगामे जैसी स्थिति देखने को मिली. किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर के आसपास अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. 


सोशल मीडिया से लगी थी उज्जैन आने की खबर
फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के उज्जैन आने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से लगी थी. आलिया भट्ट ने खुद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने की का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.


MP News: सिंगरौली के पैरा मेडिकल स्टूडेंट की सतना में मौत, परीक्षा पूरी होने के बाद दोस्तों के साथ की थी बर्थ डे पार्टी