MP News: मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है. उज्जैन में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए तैनात किए गए नगर सेना के जवान धर्मेंद्र सोलंकी की हृदयघात से मौत हो गई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है. साथ ही सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. गणेश विसर्जन के दौरान भी धर्मेंद्र सोलंकी ने कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी की थी.
उज्जैन के होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि विक्रम कीर्ति मंदिर में धर्मेंद्र सोलंकी की ड्यूटी लगाई जाती थी. नगर सेना में पदस्थ धर्मेंद्र सोलंकी की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी. हाल के दिनों में धर्मेंद्र सोलंकी को यातायात व्यवस्था के लिए भी लगाया जाता था.
उज्जैन में कांग्रेस की रैली होने की वजह से उन्हें बीमा चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया गया था. इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख जताया है. उज्जैन में शुक्रवार को किसान न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस ने रैली निकाली थी.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताते हुए लिखा,'' उज्जैन में कांग्रेस की रैली के दौरान ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान धर्मेंद्र सोलंकी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. कर्तव्य पालन के दौरान दिवंगत हुए जवान के पीड़ित परिजनों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ₹500000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं''.
ये भी पढ़ें- MP: इंदौर शहर में प्रशासन ने कांग्रेस के किसान न्याय यात्रा को घुसने से रोका, कलेक्टर ने बताई ये वजह