Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे यंत्र महल मार्ग पर मकान विवाद को लेकर मारपीट और बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है. वीडियों के वायरल होने के बाद इस मामले में नीलगंगा थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस वीडियो देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में मकान विवाद को लेकर राहुल माली और गोविंद माली के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते गोविंद माली और उसके दोस्त विजय पर राहुल माली की गैंग ने हमला कर दिया. यह घटना शिप्रा नदी के किनारे यंत्र महल मार्ग पर हुई. आरोपियों ने गोविंद और विजय पर लाठी और पत्थर से लगभग 15 मिनट तक मारपीट की. इस हमले में गोविंद और विजय को गंभीर चोट आई हैं. वहीं नीलगंगा पुलिस ने राहुल और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन वीडियो देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान है.





 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मारपीट में सबसे पहले विजय पर हमला किया गया. इसके बाद जब वह आरोपियों के चंगुल से भाग निकला तो फिर गोविंद पर आरोपी टूट पड़े. आरोपियों ने दोनों युवकों की मोटरसाइकिल भी नदी में बहा दी. यह पूरा मामला मकान विवाद से जुड़ा है. दरअसल, मकान पर कब्जा करने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा कर रही है. यह वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों में शामिल कुछ लड़कों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसके आधार पर आने वाले समय में पुलिस उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करेगी. हालांकि, इस घटनाक्रम ने अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.


Shahdol Crime: 14 साल की स्टूडेंट से प्यार का नाटक कर टीचर ने कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर उतारा मौत के घाट