New Year 2023: नए साल की शुरुआत बदल सकता है आपका भाग्य, जानिए- कैसे बिताएं पहला दिन?
Ujjain News: नए साल पर आम लोगों को दिन की शुरुआत नए ढंग से करनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बा वाला ने कुछ उपाय बताए हैं. उपाय पर अमल कर आप साल भर विपदा से दूर रह सकते हैं.
Happy New Year 2023: किसी भी काम की शुरुआत सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी तरह नए साल का पहला दिन भी काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन यदि नियम संयम के साथ-साथ ध्यान और धर्म के बीच दिन बिताएं जाए तो वर्ष भर अच्छा बीतेगा. इसके अलावा भाग्य भी बदल जाएगा. नव वर्ष का स्वागत के लिए लोग अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रहे हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बा वाला के मुताबिक नए साल पर आम लोगों को दिन की शुरुआत नए ढंग से करनाी चाहिए ताकि पहला दिन साल भर याद रखने योग्य बन जाए. उन्होंने बताया कि सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठें, स्नान करें और भगवान सूर्य को तांबे के जल से अर्घ्य दें. तांबे के जल में चावल भी डालना चाहिए.
नव साल के पहले दिन की कैसे करें शुरुआत?
ज्योतिषाचार्य ने कहा कि ओम सूर्याय नमः का जाप कर सूर्य देवता को जल चढ़ाना चाहिए. सुबह सबसे पहले भगवान गणपति को प्रणाम करने के साथ दिन की शुरुआत होनी चाहिए. भगवान गणपति की आराधना के बाद संकटनाशक गणेश स्रोत का पाठ करने से मन को शांति मिलेगी और सारे संकटों का नाश होगा. इसके अलावा ऋण मोचन मंगल पाठ, लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्त्रोत का जाप करने से वर्ष भर विपदा दूर रहेगी और माता लक्ष्मी का घर में वास रहेगा.
भोजन करते समय मां अन्नपूर्णा की आराधना
ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बे वाला का कहना है कि नए वर्ष के पहले दिन दोपहर का भोजन सबसे पहले मां अन्नपूर्णा को प्रणाम कर करें. अगर भोजन का कुछ हिस्सा पशु-पक्षी या किसी भिक्षुक को दान कर दें तो अति उत्तम रहेगा. शाम के समय किसी भी शिव मंदिर में जाकर भगवान को दीपक लगाना होगा. पंडित अमर डिब्बावाला के मुताबिक रात्रि में विश्राम से पहले पैरों को फिटकरी पानी से धोने के बाद भगवान को याद करें. इस तरह दिन बिताने पर निश्चित रूप से वर्षभर सकारात्मक ऊर्जा के साथ फल की प्राप्ति होगी.