MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रभारी मंत्री और बीजेपी नेता गौतम टेटवाल ने दावा किया है कि डॉ मोहन यादव सरकार आने वाले समय में उज्जैन, इंदौर, देवास और रतलाम को लेकर एक बड़ा हब बनाने वाली है, जिससे यहां पर हवाई, सड़क और रेल यातायात सुगमता से संचालित होगा. इसके अलावा आर्थिक व्यवस्था भी काफी सुधरेगी. 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि देवास, उज्जैन, इंदौर और रतलाम का आपस में सभी मार्गों से कनेक्टिविटी मजबूत हो, इसे लेकर सड़क, हवाई और रेल यातायात को लेकर कई और महत्वपूर्ण बदलाव भविष्य में देखने को मिल सकते हैं.''


सड़कों का चौड़ीकरण
बीजेपी नेता गौतम टेटवाल ने कहा कि उनकी मंशा है कि उज्जैन, इंदौर, देवास और रतलाम को मेट्रो ट्रेन के जरिए भी आपस में जोड़ा जाए, जिसे लेकर सरकार बड़ी योजना तैयार कर रही है. सिंहस्थ 2028 के पहले उज्जैन से आवागमन काफी आसान हो जाएगा. इसके लिए सड़कों का जाल भी बिछाया जा रहा है. सड़कों को चौड़ा करने के साथ-साथ नई सड़कों को भी स्वीकृति दी जा रही है.


मध्य प्रदेश को लेकर सरकार बना रही है योजना
उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश को लेकर सरकार योजना बना रही है. केंद्रीय नेतृत्व ने भी सड़क, रेल यातायात को मजबूत करने के लिए नए प्रस्ताव सरकार से मांगे हैं.


ट्रेन का आवागमन पर ऐलान


मध्य प्रदेश के जिन जिलों में ट्रेन का आवागमन कमजोर है, वहां पर भी उसे मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. उज्जैन ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी सरकार की योजना को आने वाले समय में अमली जामा पहनाया जाएगा.


ये भी पढें: सोयाबीन पर MSP को लेकर एमपी सरकार घिरी, उज्जैन में BKS निकालेगी 1000 ट्रैक्टरों से रैली