Uajjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन के 60 साल पुराने शहीद राजाभाऊ बस स्टैंड पर तपती गर्मी में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों की मजबूरी देखकर एक गरीब दुकानदार ने प्याऊ लगाकर लोगों का गला तर करने का बीड़ा उठाया है. सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर आस पास के लोग बेहद नाराज हैं.
रोज हजारों लोग आते हैं बस स्टैंड
संभागीय मुख्यालय उज्जैन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का बस स्टैंड पर आना-जाना होता है लेकिन बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहीद राजाभाऊ बस स्टैंड को लेकर हर बार चुनावी वादों में नई तस्वीर दिखाई जाती है, मगर हालात जस के तस बने हुये हैं. यहां पर पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. गर्मी में लोग खासतौर से परेशान होते हैं.
लोगों की मजबूरी देख, राधेश्याम ने अपने खर्च पर प्याऊ खोला
पहले नगर निगम के सहयोग से यहां एक प्याऊ संचालित होती था, जो फिलहाल बंद पड़ा हुआ है. गरीब लोगों की मजबूरी देखकर होटल संचालक राधेश्याम ने अपने खर्च पर प्याऊ खोला है. दुकानदार खुद पानी का बिल भर रहा है. दूसरी तरफ सरकारी इंतजाम को लेकर लोगों में आक्रोश है. रतलाम से आए यात्री ब्रजकिशोर ने बताया कि हर व्यक्ति गर्मी के दिनों में पानी की बोतल खरीद कर पानी की पूर्ति नहीं कर सकता है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक जगहों पर सरकार को पाने के पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.
संज्ञान में मामला आया है समस्या हल की जाएगी- कलेक्टर
उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि उनके संज्ञान में बस स्टैंड पर पानी की समस्या का मामला है. इस मामले में आने वाले दिनों में समस्या का समाधान किया जाएगा. उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि बस स्टैंड पर पानी की बेहद आवश्यकता है. मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम के साथ-साथ पीएचई के अधिकारियों को भी निर्देश देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में 9 लाख दिव्यांग 'गायब', ट्रेस करने में लगी सरकार लेकिन क्यों? जानें वजह