Ujjain: उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे क्रिकेटर धवल कुलकर्णी, विधि-विधान से किया पूजन
Ujjain News: उज्जैन आए क्रिकेटर धवल कुलकर्णी ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की विधि विधान से पूजा की है. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने दोबारा यहां आने की इक्छा जताई है.
Mahakaleshwar Temple: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी धवल कुलकर्णी भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे. उन्होंने राजाधिराज भगवान महाकाल की विधि विधान से पूजन की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की. अभी कुछ ही दिन पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे थे. अब धवल कुलकर्णी ने भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की है. बुधवार को उज्जैन आए धवल कुलकर्णी सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे.
विधि विधान के साथ की पूजा अर्चना
उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पंडे पुजारियों का आशीर्वाद भी लिया. मंदिर से बाहर निकलने के बाद क्रिकेटर धवल कुलकर्णी ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि राजाधिराज भगवान महाकाल से केवल आशीर्वाद मांगा है. भगवान महाकाल का आशीर्वाद सदा उन पर बना रहे, यही भगवान से प्रार्थना है. इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं चाहिए. क्रिकेटर धवल कुलकर्णी ने यह भी कहा कि अभी वे बहुत साधारण शिव भक्त हैं और भगवान शिव के दरबार में हाजिर होते रहते हैं. उन्हें भगवान महाकाल के दर्शन की कई दिनों से अभिलाषा थी जो अब जाकर पूरी हुई है.
Bhopal: किसान ने नीले रंग का आलू उगाकर किया कमाल, जानिए कैसे ‘नीलकंठ’ सेहत और स्वाद के लिए है खास?
महाकाल मंदिर में अद्भुत आनंद की अनुभूति
क्रिकेटर धवल कुलकर्णी ने यह भी कहा कि राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में अद्भुत आनंद की अनुभूति होती है. कालों के काल भगवान महाकाल का आशीर्वाद ही सफलता की कुंजी है. भगवान जिस पर कृपा बरसा दें उसका जीवन धन्य हो जाता है. उन्होंने आने वाले समय में परिवार सहित एक बार फिर राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में आने की मंशा भी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें-
MP News: मध्य प्रदेश में ऐसे होगी समर्थन मूल्य पर रबी फसल की खरीदी, बुक कराना होगा स्लॉट