Ujjain- Indore Six Lane: उज्जैन और इंदौर के बीच दो साल में सिक्स लेन पूरा हो जाएगा. इसके बाद उज्जैन और इंदौर दोनों ही शहरों के विकास को पंख लगेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी कैबिनेट की मंजूरी के बाद दोनों ही शहरों के बीच दूरी और समय भी कम हो जाएगा. सिक्स लेन बनने से दुर्घटनाओं आंकड़ा भी नीचे जाएगा. बीजेपी विधायक के मुताबिक जल्द ही इसको लेकर टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी भोपाल और धर्मिक राजधानी उज्जैन के बीच सिक्स लेन की घोषणा के बाद विकास को लेकर कई नए दावे भी किए जाने लगे हैं. उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन के मुताबिक उज्जैन-इंदौर के बीच सिक्स लेन बनने से दूरी कम होगी. इसके अलावा दोनों शहरों के बीच आगमन भी सुलभ और सुविधाजनक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकर ने जो फैसला लिया है, वह काफी महत्वपूर्ण है. इससे उज्जैन के व्यापार को भी गति मिलेगी.
शुरू होगी टेंडर की प्रक्रिया
इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के मुताबिक सिक्स लेन की सौगात काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. एमपीआरडीसी के अधिकारी आरके जैन के मुताबिक दो साल में सिक्स लेन का कम पूरा हो जाएगा. सरकर के मंजूरी के बाद अब वर्क ऑर्डर और टेंडर निकालने जैसी प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीद की जा रही है कि दो साल में सफर सिक्स लेन के माध्यम से शुरू हो जाएगा.
45 किलोमीटर की होगी दूरी
उज्जैन और इंदौर के बीच बनने वाले सिक्स लेन की दूरी लगभग 45 किलोमीटर की बताई जा रही है. सिक्स लैन के निर्माण कार्य में लगभग 1692 करोड़ खर्च होगा. इस मार्ग पर दो फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त अंडरपास रोड साहित अन्य कई सुविधाएं मार्ग पर बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें