MP News: मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मामले में उज्जैन दूसरे नंबर पर है. उज्जैन में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए 171 केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर प्रतिदिन हजारों क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा रही है. उज्जैन जिले के प्रशासनिक अधिकारी खरीदी को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 


मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का क्रम जारी है. इसी कड़ी में उज्जैन में 3 लाख 43 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई. यह आंकड़ा प्रदेश में दूसरे नंबर पर है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 171 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 37,201 किसानों ने 3 लाख 43 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया.


सरकार किसानों से 6 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद चुका है


कलेक्टर कुमार गौतम उज्जैन जिला खरीदी और भंडारण के मामले में दूसरे नंबर पर है. किसानों को एपीओ प्रोसेस के जरिए 305 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है. समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर कलेक्टर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम उन स्थानों का भी दौरा कर चुके हैं जहां पर किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर कुछ समस्याएं बताई गई थी. बता दे कि मध्यप्रदेश में  सरकार अब तक 56 हजार किसानों से 6 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद चुका है. इन्हें 641 करोड़ रुपए का भुगतान भी हो चुका है.  दूसरे नंबर पर उज्जैन और तीसरे पर विदिशा जिला है.


138 करोड़ किसानों के खाते में आए


उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर किसानों के खाते में 138 करोड़ों पर सीधे स्थानांतरित किए गए हैं. उज्जैन जिले में बड़ी संख्या में लोग समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री कर रहे हैं. हालांकि मंडी में भी बंपर आवक है. उज्जैन के मंडी में ₹3000 क्विंटल तक गेहूं बीत चुका है जबकि मौसम की मार के कारण गेहूं का रंग कमजोर होने पर उसे समर्थन मूल्य पर बेचा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें : MP News: ओरछा के श्रीराम राजा मंदिर को आयकर विभाग का नोटिस, मांगा एक करोड़ से ज्यादा का हिसाब