Ujjain Jail: कैदियों के बनाए प्रोडक्ट की बाजार में डिमांड, जेल प्रशासन मालामल, सजा दिया शोरूम
शोरूम में बंदियों की बनाई भगवान की मूर्तियां, बेडशीट, कपड़े और अन्य सजावट के सामान सजाए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि सश्रम कारावास की सजा काट रहे कैदियों से भी जेल के अंदर काम करवाया जाता है.
MP Jail News: कैदियों की मेहनत से जेल प्रशासन मालामाल हो गया है. जेल में तैयार की गई सामग्रियों की बाहर काफी डिमांड आ रही है. बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए जेल प्रशासन ने शोरूम सजा दिया है. जेल में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. उज्जैन (Ujjain) की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ (Central Bhairavgad Jail) के बंदी सरकार की मंशा को सफल करने में जुटे हैं. बंदियों को दी गई राशि में दिन दुगुनी और रात चौगुनी का इजाफा जेल विभाग ने किया है. सरकार की तरफ से जेल में बंद कैदियों को कच्चा माल उपलब्ध कराकर अलग अलग सामग्रियां बनवाई जा रही हैं.
जेल में कैदियों के बनाए सामान की भारी डिमांड
जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में तैयार की गई सामग्रियों की भारी डिमांड आ रही है. इसलिए जेल परिसर में एक शोरूम तैयार किया गया है. शोरूम में बंदियों की बनाई भगवान की मूर्तियां, बेडशीट, कपड़े और अन्य सजावट के सामान सजाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सश्रम कारावास की सजा काट रहे कैदियों से भी जेल के अंदर काम करवाया जाता है. उनकी योग्यता के अनुसार तैयार करवाई वस्तुओं को बाजार में बेचा जाता है. सामान की बिक्री से कैदियों को भी मेहनताना मिलता है और जेल विभाग को भी फायदा पहुंचता है.
9 लाख की लागत पर 3 लाख का हुआ मुनाफा
जेल अधीक्षक उषा राज के मुताबिक पहले सरकार किस्त में कच्चा माल खरीदने के लिए राशि आवंटित करती थी मगर अब एकमुश्त राशि दी जा रही है. जेल विभाग ने उज्जैन की केंद्रीय जेल के लिए 15 लाख रुपए आवंटित किए थे. 15 में 9 लाख रुपए का कच्चे सामान की खरीद की गई. अब सामान को तैयार कराकर बेचने पर 12 लाख रुपए की कमाई हुई है. इस प्रकार 3 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है और मुनाफा बढ़ने का सिलसिला जारी है.
MP News: लंपी वायरस को लेकर चिंतित सीएम शिवराज, अधिकारियों संग जरूरी बैठक कर दिए ये निर्देश