MP News: जेल में कैदियों के साथ बर्बरता और मारपीट के अलावा अनियमितता की शिकायतें कई बार आपने सुनी होगी. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. जेल के प्रहरी अपनी कई शिकायतों को लेकर कलेक्टर के पास जनसुनवाई में पहुंचे. जब उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आधा दर्जन से ज्यादा जेल प्रहरियों की शिकायत सुनी तो वे चौंक गए. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जेल प्रहरियों ने जेल अधीक्षक उषा राज के खिलाफ शिकायत की है. 


कलेक्टर से जेल प्रहरी ने की शिकायत


उज्जैन की केंद्रीय जेल भेरूगढ़ आए दिन विवादों और अनियमितताओं के कारण सुर्खियों में रहता है. यहां पूर्व में एक जेलर के खिलाफ जेल के अंदर से लोगों के अकाउंट हैक करवाकर राशि निकलवाने का आरोप लगा था. इसके बाद केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में दो जेल प्रहरी मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़े गए थे. दोनों ही मामलों में अभी जांच चल रही है. इसके बाद अब जेल प्रहरियों द्वारा अधीक्षक उषा राज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. मंगलवार को आधा दर्जन से ज्यादा जेल प्रहरी अपनी शिकायतों को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को बताया कि जेल के अंदर काफी अनियमितताएं चल रही है.


MP News: पंडित प्रदीप मिश्रा ने की बड़ी घोषणा, कहा- किसी भी पार्टी से नहीं लड़ेंगे चुनाव


जेल अधीक्षक पर बेवजह परेशान करने का आरोप


जेल अधीक्षक उषा राज कर्मचारियों को बेवजह परेशान भी कर रही है. कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान नियम विरुद्ध अटैच किया जा रहा है. जो कर्मचारी जेल अधीक्षक के चहेते हैं उन्हें सालों से एक ही स्थान पर रखा जा रहा है. इस पूरे मामले की कई और गंभीर शिकायत सुनने के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एडीएम संतोष टैगोर और एडिशनल एसपी आकाश भैया को जांच करने के आदेश दिए. दोनों अधिकारी मंगलवार को जेल पहुंच गए. इस पूरे मामले में कुछ ऐसे आरोप भी है जो छुपाए जा रहे हैं. जेल प्रहरी मन्नू लाल मीणा ने बताया कि उनके साथ ज्यादती की जा रही है.  इसकी शिकायत कलेक्टर आशीष सिंह से की गई है. कलेक्टर ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. जेल अधीक्षक के खिलाफ और भी शिकायतें हुई जो बेहद गंभीर है.


ड्यूटी में लापरवाही का आरोप


जेल अधीक्षक उषा राज ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि उनके पदस्थ होने के बाद जेल में अनियमितताएं बंद हो गई है. पूर्व में जेल में चरस, गांजा और मोबाइल अंदर जाते थे. जेल की दीवारों को फांदकर अवैधानिक रूप से वस्तुओं को पहुंचाया जाता था.  इस मामले में दो जेल कर्मियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करवाई गई है. जेल कर्मचारियों को रोटेशन पद्धति के जरिए अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी के लिए भेजा जाता है. कुछ कर्मचारी अनियमितता के साथ-साथ ड्यूटी में लापरवाही करते हैं. ऐसे ही जेल कर्मचारियों ने एक षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ शिकायत की है.


जेल कर्मचारियों की शिकायत पर कराई जा रही है जांच


कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जेल के कर्मचारियों ने कुछ गंभीर शिकायतों को लेकर आवेदन दिया है. इस मामले की जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है. उक्त संबंध में एडीएम संतोष कुमार सिंह और एएसपी आकाश भूरिया को जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


MP News: प्रोफेसर ने नर्मदा तट पर 45 एकड़ जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा, जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर