MP News: उज्जैन-जावरा रोड सिंहस्थ 2028 के पहले फोरलेन करने की योजना पर अमल शुरू हो गया है. इस मार्ग के फोरलेन बन जाने से उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, देवास, इंदौर सहित कई जिले के लोगों को प्रत्यक्ष रूप से फायदा मिलेगा. उज्जैन जावरा के बीच आवागमन की समय सीमा भी घट जाएगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन से जावरा के बीच टू लेन को फोरलेन बनाने की मंजूरी कई महीनों पहले दे दी थी. इस पर मुहर लग जाने के बाद अब सर्वे का काम शुरू हो गया है. उज्जैन से जावरा के बीच लगभग 102 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनना है, जिसका सर्वे कार्य भी चल रहा है.
उज्जैन से जुड़ने वाली सड़क हो रही है फोरलेन
यह फोरलेन बन जाने से उज्जैन से रतलाम, मंदसौर जिले का सफर कम समय में तय हो जाएगा. इसके अलावा उज्जैन से लगे इंदौर, देवास, शाजापुर के लोगों को भी रतलाम पहुंचने में कम वक्त लगेगा. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक उज्जैन से लगातार जुड़ने वाली सड़क फोरलेन हो रही है. उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन मंजूर है जबकि सभी मार्गों को फोरलेन किया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में 70 से ज्यादा लोगों की मौत
यदि पुलिस के दुर्घटना के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो उज्जैन-जावरा टू लेन पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस मार्ग पर हर साल सड़क दुर्घटना में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. फोरलेन बनने के बाद सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी काफी कमी आने की उम्मीद है.
सिंहस्थ के पहले सभी मार्ग होगा फोरलेन
सिंहस्थ 2004 की तुलना में सिंहस्थ 2016 में उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई थी. इस बार सिंहस्थ 2028 में और भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना है. इसी के चलते सिंहस्थ 2028 के पहले उज्जैन को सड़क से जोड़ने वाले सभी मार्गों को फोन लेने कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी इस.संबंध में ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: MP: लोकसभा चुनाव के बाद नए जेट की सवारी करेगी एमपी सरकार! इन सुविधाओं से होगी लैस