(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jaya Prada in Ujjain: भगवान महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं जया प्रदा, जानें PM मोदी को क्यों कहा- 'थैंक्यू'
Jayaprada Mahakal Temple: अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और सुविधा दोनों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने नंदीहाल में बैठकर भगवान शिव की आराधना की.
MP News: रविवार को अभिनेत्री जया प्रदा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने भगवान महाकाल का विधि विधान से पूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को धन्यवाद दिया. अभिनेत्री जया प्रदा (Jayaprada) लगातार भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आ रही हैं. 2 माह पहले भी उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए थे. रविवार को भी जया प्रदा ने गर्भ गृह में भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने नंदीहाल में बैठकर भगवान शिव की आराधना की. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का निर्माण कराया. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा कि महाकाल लोक के निर्माण के बाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और सुविधा दोनों में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से जया प्रदा का स्वागत भी किया गया. उन्हें भगवान महाकाल की प्रसाद भी भेंट की गई. महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जया प्रदा इंदौर के लिए रवाना हो गई. अभिनेत्री जया प्रदा ने भगवान महाकाल के दर्शन के बाद कहा कि यहां आकर वह खुद को धन्य मानती हैं. महाकाल के दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
राजनीतिक सवाल पर नहीं दिया जवाब
अभिनेत्री जया प्रदा से मीडिया कर्मियों ने राजनीतिक सवाल पर जवाब जानने की कोशिश की, मगर उन्होंने चुप्पी साध ली. जया प्रदा ने कहा कि वे धार्मिक यात्रा पर आई हैं, इसलिए राजनीतिक सवालों का जवाब नहीं मिलेगा. अभिनेत्री जया प्रदा के साथ मंदिर में पंडित पुरोहित और समिति के कर्मचारियों ने फोटो सेशन भी कराया. बता दें कि बॉलीवुड, राजनीति से लेकर तमाम खेल जगत के बड़े चेहरों ने इन दिनों उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर महाकाल का आशीर्वाद लिया. बीते दिनों भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ महाकालेश्वर मंदिर आये थे.