Ujjain News: उज्जैन के भीषण हादसे में घायल स्कूली बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, हालचाल जाना
MP News: उज्जैन जिले के नागदा में हुए भीषण हादसे में घायलों को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उचित उपचार के निर्देश दिए.
Ujjain accident Sindhya: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले के नागदा में हुए भीषण हादसे में घायलों को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उचित उपचार के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने घटना को लेकर दुख भी जताया. उज्जैन जिले के नागदा में दो निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से भरी तूफान जीप और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हुई. इस भिड़ंत में चार बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
घायलों का हलाचाल जाना
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक स्कूली बच्चों का 3 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें उज्जैन का उज्जैन ऑर्थो अस्पताल भी शामिल है. यहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया घायलों के हालचाल जाने. इसके अलावा पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात भी की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.
उज्जैन में स्कूली वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए छात्रों से अस्पताल में मिलकर उनका हालचाल जाना और उनके तुरंत स्वस्थ होने की प्रार्थना की। अस्पताल प्रशासन से भी घायल बच्चों के लिए अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया। pic.twitter.com/dVGmCYtpsx
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 22, 2022
मुख्यमंत्री ने दिए निःशुल्क उपचार के निर्देश
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज इंदौर के बांबे हॉस्पिटल, उज्जैन के उज्जैन ऑर्थो अस्पताल और नागदा के जनमेजय अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने निःशुल्क उपचार के निर्देश जारी किए हैं. घायलों का निःशुल्क और बेहतर उपचार के लिए कलेक्टर खुद अस्पताल प्रबंधन से संपर्क में है.
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि यह दुर्घटना उन्हेल कस्बा स्थित झिरन्या फाटा के पास सुबह सात बजे उस समय हुई जब स्कूली बच्चे जीप में बैठकर नागदा स्थित फातिमा कॉन्वेंट स्कूल जा रहे थे. उन्होंने कहा कि हादसे में चार विद्यार्थियों की मौत हो गई.