Ujjain News: महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा नाश्ता, जल्द शुरू होगी सेवा
Jyotirlinga Mahakaleshwar: उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती में आये श्रद्धालुओं को जल्द ही नाश्ते की सुविधा मिलेगी. मंदिर समिति नई सुविधा के लिए दानदाताओं की तलाश कर रही है.
Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के सबसे बड़े आकर्षण भस्म आरती में अब श्रद्धालुओं को नाश्ता दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है. यह इंतजाम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा. महाकाल मंदिर समिति नई सुविधा के लिए दानदाताओं की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि भगवान महाकाल के दरबार में अलसुबह भस्म आरती होती है जिसमें भगवान महाकाल को दूध, दही, जल, फलों के रस और भांग से स्नान कराया जाता है. स्नान के बाद भगवान का सूखे मेवे और भांग से श्रृंगार होता है. इसके पश्चात विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती की जाती है. भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालु रात 3:00 बजे से ही मंदिर के बाहर जमा हो जाते हैं. इसके बाद सुबह 6:00 बजे भस्म आरती समाप्त होने के बाद मंदिर परिसर से बाहर निकलते हैं.
Watch: खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम से सीएम शिवराज ने की बात, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
श्रद्धालुओं को मिलेगा नाश्ता
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर समिति ने नाश्ते की सुविधा दिए जाने का के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि प्रसाद के रूप में पोहे और चाय आदि का नाश्ता दिया जाएगा. यह नाश्ता अन्न क्षेत्र में प्रदान किया जाएगा. जो भी श्रद्धालु नाश्ते की इच्छा रखते हैं अन्न क्षेत्र की ओर प्रस्थान करेंगे. उन्होंने बताया कि इसे इस व्यवस्था को आगामी दिनों में शुरू किया जाएगा. अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है लेकिन शीघ्र ही सुविधा चालू हो जाएगी.
2000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन मिलेगा स्वल्पाहार
महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन भस्म आरती में 2000 के लगभग श्रद्धालु आते हैं. इन श्रद्धालुओं के स्वल्पाहार की व्यवस्था महाकाल मंदिर समिति द्वारा की जा रही है. महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि नई व्यवस्था से मंदिर समिति पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा. दानदताओं के सहयोग से नई व्यवस्था शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Madhya Pradesh: बीजेपी सांसद का बयान, बोले- किसी ने पत्थर बरसाए तो हमें ईंट से देना है पत्थर का जवाब