Ujjain Kal Bhairav Temple News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में काल भैरव मंदिर के बाहर एक विक्रेता ने रविवार (31 मार्च) को श्रद्धालुओं से अपनी दुकान से प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया लगा. इतना नहीं विक्रेता ने श्रद्धालुओं के साथ बहस के दौरान कथित तौर पर मारपीट भी की. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.


इस संबंध में पुलिस ने आरोपी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अतिक्रमित भूमि पर बनी 11 दुकानों समेत 40 दुकानों को इलाके से हटा दिया है. इस कार्रवाई के संबंध में उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी विक्रेता की पहचान राजा भाटी के रूप में की गई हैं. 


तीन भक्त और विक्रेता घायल
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आगे बताया कि उसने (विक्रेता) श्रद्धालुओं पर अपनी दुकान से प्रसाद खरीदने के लिए दबाव बनाने लगा, क्योंकि उनका (श्रद्धालुओं) वाहन उसकी दुकान के सामने खड़ा था." उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें तीन भक्त और विक्रेता राजा भाटी घायल हो गए हैं.


पुलिस ने दर्ज किया पर मामला
आरोपी पर कार्रवाई को लेकर भैरवगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने कहा कि मुंबई निवासी ऋषि भट्टाचार्य की शिकायत पर अश्लीलता, जानबूझकर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों से संबधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


प्रशासन ने 40 अवैध दुकानों पर की कार्रवाई
बाद में जिला प्रशासन और पुलिस ने काल भैरव मंदिर क्षेत्र से 40 दुकानों को हटवा दिया. तहसीलदार आरएस पाटीदार ने बताया कि अतिक्रमित भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई 11 दुकानों समेत कुल 40 दुकानों को रविवार (31 मार्च) दोपहर को तोड़ दी गईं. उन्होंने बताया कि अब इस भूमि का उपयोग वाहनों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था प्रदान करने के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Bhopal: मंत्री पुत्र की पिटाई से घायल दंपत्ति और पत्रकार के साथ थाने पहुंचे जीतू पटवारी, जानें फिर क्या हुआ?