Kamal Nath in Ujjain: मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पूजा अर्चना करने के लिए शोला पहनकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) भी गर्भगृह में पहुंच गए, लेकिन वे अचानक पूजा शुरू होने से पहले ही बाहर आ गए. राहुल गांधी ने अकेले ही गर्भगृह में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में राहुल गांधी पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सबसे पहले नियम अनुसार वस्त्र धारण किए. वस्त्र पहनकर वे गर्भगृह में पहुंचे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित ने पहले से ही पूजा की तैयारी कर रखी थी. जब राहुल गांधी गर्भगृह में प्रवेश कर खड़े ही हुए थे कि पीछे से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीले वस्त्र धारण कर गर्भगृह में प्रवेश कर गए.
इस दौरान जैसे ही उन्हें कुछ इशारा हुआ, वे वापस गर्भगृह की चौखट से बाहर आ गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. राहुल गांधी ने अकेले ही गर्भगृह में 15 मिनट तक विधि विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल की आरती की और फिर बाहर आए. इसके पश्चात जब नंदीहाल में स्वास्तिक वाचन हुआ, उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक मुरली मोरवाल, महेश परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर उन्होंने पूजा में हिस्सा लिया.
अकेले राहुल गांधी की पूजा की जानकरी- प्रशासक
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ही गर्भगृह में पूजा की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि गर्भगृह में वे अकेले ही पूरे समय पूजा के लिए मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की चौखट से लौटने के संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: WATCH: महाकाल के दरबार में पहुंचे राहुल गांधी, किया महाकालेश्वर का रुद्राभिषेक और पूजन, देखें वीडियो