Ujjain News: युवक ने शादीशुदा प्रेमिका के साथ चुंबन का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'रासलीला कर रहे हैं, किसी में दम है तो पकड़ कर दिखाए'
उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे पुलिस ने एक जोड़े को अश्लील हरकतें करने के आरोप में पकड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दो बच्चों की मां के साथ भागकर भोपाल से उज्जैन आया था.
उज्जैन: पवित्र शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए देशभर के श्रद्धालु उज्जैन आते हैं. इसी शिप्रा नदी में भोपाल के एक जोड़े पर अश्लील हरकतें करने का आरोप है. राम घाट पर ड्यूटी पर तैनात सुनील पंथी ने बताया कि कुछ लोगों के माध्यम से सूचना मिली थी कि रामघाट पर एक महिला और युवक अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना रहे हैं. जिसके बाद दो जवानों ने मौके पर जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की मगर वे नहीं माने. इसके बाद दोनों को पकड़कर महाकाल थाने ले जाया गया. जब महाकाल थाने में दोनों से पूछताछ हुई तो एक अजीब कहानी सामने आई.
दो बच्चों की मां के साथ भोपाल से भागकर उज्जैन आया था युवक
युवक का नाम ब्रज है. वहा मूल रूप से भोपाल का रहने वाला है और वह दो बच्चों की मां के साथ भोपाल से भागकर उज्जैन आया था. इस दौरान उसने इंस्टाग्राम पर फिल्मी गाने के साथ एक अश्लील वीडियो पोस्ट की. दोनों को अश्लील हरकतें देखकर मौके पर लोगों की धीरे-धीरे भीड़ भी जमा हो रही थी. हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
भोपाल पुलिस को सौंपा गया जोड़ा
ब्रज ने पहले तो युवती को अपनी पत्नी बताया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने बताया कि वह युवती को घर से भगा कर लाया है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि दोनों ने इस अश्लील वीडियो को अपने रिश्तेदारों को भी पोस्ट किया था. यह वीडियो महिला के पति के पास भी पहुंच गया था. हालांकि दोनों बालिग होने की वजह से पुलिस कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं कर पाई लेकिन दोनों की गुमशुदगी भोपाल में दर्ज होने की वजह से उन्हें भोपाल पुलिस को सौंप दिया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया
ब्रज ने युवती के साथ चुंबन का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उसने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा था कि दोनों राम घाट पर रासलीला कर रहे हैं, अगर किसी में दम है तो उन्हें पकड़ कर दिखाएं. यह चैलेंज ब्रज नाम के युवक ने युवती के पति और अन्य रिश्तेदारों को दिया था, मगर उज्जैन पुलिस ने चैलेंज स्वीकार कर दोनों को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें