उज्जैन में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही पतंगबाजों पर नजर, अब तक 12 FIR दर्ज, जानिए वजह
Ujjain News: चाइनीज मांझे की वजह से उज्जैन में कई लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन ने चीनी मांझे को लेकर काफी सख्ती बरती है. पुलिस ने इस बाबत आम लोगों से भी अपील की है.
MP News: धार्मिक नगरी उज्जैन में चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. पतंगबाजों की निगरानी ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा दूरबीन से भी पुलिस निगाहें रख रही है. पतंग बाजार में भी व्यापारियों से शपथ पत्र ले लिया गया है. इस बार पुलिस और प्रशासन द्वारा चीनी मांझे को लेकर काफी सख्ती की गई है.
एक महीने से धारा 188 के तहत आदेश जारी
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चाइनीज मांझे की वजह से उज्जैन में ही कई लोगों की जान जा चुकी है. चाइनीज का नायलॉन धागा आम लोगों के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी काफी खतरनाक साबित होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक महीने पहले ही धारा 188 के तहत आदेश जारी कर दिया गया था. उज्जैन एसपी प्रदीप कुमार शर्मा के मुताबिक उज्जैन पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए चाइनीज मांझे की धड़ पकड़ की जा रही है.
उज्जैन के पतंग बाजार में भी व्यापारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिए गए हैं कि नायलॉन के धागे का इस्तेमाल प्रतिबंधित है, इसलिए नायलॉन के धागे की खरीद फरोख्त करते हुए उसे पतंग के उपयोग में लाना वर्जित है. इस बार पुलिस पतंग उड़ाने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है.
उज्जैन में एफआईआर दर्ज, ड्रोन कैमरे से नजर
धार्मिक नगरी उज्जैन में चाइनीज मांझे को लेकर अब तक 12 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और आगे भी कारवाई जारी है. चाइनीज मांझा बेचने वालों पर भी लगातार प्रतिबंधात्मक कारवाई की जा रही है. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे चाइनीज मांझा देखते ही पुलिस को सूचित करें. महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार के मुताबिक ड्रोन कैमरे और दूरबीन से भी पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP सरकार को कचरा निपटान के लिए दिया 6 हफ्तों का समय, जानें हाई कोर्ट ने क्या कहा?