MP Lady Don News: चाकू और पिस्टल के साथ फोटो सेशन कराना, आज उसे सलाखों के पीछे ले गया. उज्जैन की 'लेडी डॉन' के नाम से जानी जाने वाली सोनिया को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोनिया के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. अभी सोनिया से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे की उम्मीद की जा रही है. उज्जैन के पंवासा इलाके में स्थित मल्टी में रहने वाली सोनिया उर्फ नेपू पिछले कई दिनों से पुलिस की निगाह में थी. सोनिया खुद को 'लेडी डॉन' बताते हुए इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर चाकू और पिस्टल के साथ फोटो सेशन कराकर अपलोड करती थी.
इलाके जमाती थी रोब
पंवासा थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि सोनिया के बारे में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वह चाकू और अन्य हथियार रख कर इलाके में अपना रोब जमाती है. इसी सूचना के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने सोनिया को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, उसके पास से धारदार चाकू मिला. इसके बाद उसे थाने लाकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
सोनिया ने पुलिस को बताया कि वह अपनी हिफाजत के लिए चाकू साथ में रखती थी. पचोरिया ने बताया कि सोनिया के पिता ने उनकी मां को डाइवोर्स दे रखा है. सोनिया अपनी मां के पास रहती है. उसकी संगत अपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों के साथ होने की वजह से वह धूम्रपान भी करती है. सोनिया पर कुछ समय पहले उज्जैन में चाकू से हमला भी हो चुका है. पुलिस सोनिया से अभी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार उसके पास किस माध्यम से आते थे?
डांस पार्टी के माध्यम से हुई बदमाशों से पहचान
थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि सोनिया डांस पार्टी कार्यक्रम भी आयोजित करती है. इसी दौरान उसका कई बदमाशों के साथ संपर्क हो गया. पुलिस पूछताछ में सोनिया ने बताया कि जिस पिस्टल के साथ उसने फोटो सेशन करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, वह पिस्टल नकली है. पुलिस नकली पिस्टल को भी बरामद करने की कोशिश कर रही है, ताकि हकीकत सामने आ सके. पुलिस का कहना है कि सोनिया की गैंग में जो लोग सक्रिय हैं, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है.
MP News: चीनी मांझे पर लगी रोक से हजारों लोगों को मिला रोजगार, इन शहरों में बनाया जा रहा है मांझा