MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दल बदलने वाले नेताओं का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है. उन्होंने कहा कि पाला बदलने वाले नेताओं को कांग्रेस में उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. इसी वजह से बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नामांकन में शामिल होने उज्जैन पहुंचे थे.


बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे कांग्रेसी?


उज्जैन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने रोड शो किया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि उज्जैन लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 5 लाख वोटों से जीत का नारा दिया है. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं पर टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में निराशा और हताशा के अलावा उम्मीद की किरण दिखाई नहीं दे रही है. इसी वजह से कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खोला राज


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी की जीत का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि देश में 400 और मध्य प्रदेश में 29 पार का नारा दिया गया है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्साह से प्रतीत होता है कि बीजेपी का मिशन पूरा हो जायेगा. उन्होंने खुद की विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. उज्जैन मोहन यादव मुख्यमंत्री का गृह जिला है. उन्होंने दक्षिण विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक का चुनाव जीता है. 


कांग्रेस बोली 'सपना नहीं होगा पूरा' 


कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा ''मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जीत के अलग-अलग नारे दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "मतदाताओं ने बीजेपी से किनारा करने का मन बना लिया है. बीजेपी इस बार काफी कम सीटों पर सिमट जाएगी."


उन्होंने आगे कहा कि 12 सीटों पर कांग्रेस काफी मजबूत है और बाकी सीटों पर भी बीजेपी को टक्कर दे रही है. नायक के मुताबिक बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं होगा. बाबा महाकाल नगरी उज्जैन लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 


शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का बड़ा बयान- 'मैं पिता के लिए नहीं कर रहा प्रचार बल्कि...'