Ujjain News: उज्जैन में 22 अप्रैल BJP प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को नामांकन रैली, CM मोहन यादव होंगे शामिल
Ujjain Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री का गृह जिला होने की वजह से उत्साह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गृह जिला होने की वजह से उज्जैन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह है.
Ujjain Lok Sabha BJP Candidate Nomination: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 22 अप्रैल को उज्जैन में रोड शो के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का नामांकन दाखिल करवाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गृह जिला होने की वजह से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नामांकन दाख़िल हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को उज्जैन आएंगे. मुख्यमंत्री नामांकन रैली में शामिल होकर आमसभा को भी संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार 22 अप्रेल सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली व रोड़ शो में शामिल होंगे.
मोहन यादव करेंगे सम्बोधित
नामांकन रैली दोपहर 2:30 बजे सिंधी कॉलोनी हेमू कालाणी उद्यान से प्रारंभ होकर तीन बत्ती चौराहा, टॉवर होते हुए शहीद पार्क पर आमसभा के रूप में परिवर्तित होगी. आमसभा को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्बोधित करेंगे, उसी दिन बीजेपी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को नगर के सभी 485 बूथों पर एक साथ बैठक व प्रत्येक घरों पर महाजनसंपर्क किया जाएगा.
नेताओं में है काफी उत्साह
मुख्यमंत्री का गृह जिला होने की वजह से उत्साह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गृह जिला होने की वजह से उज्जैन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह है. इस बार बीजेपी की नामांकन रैली पिछले चुनाव की तुलना में काफी बड़ी होने वाली है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि उज्जैन लोकसभा सीट के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं नेता 22 अप्रैल को उज्जैन आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम हेल्पलाइन के जरिए शिकायत निराकरण में सीहोर नंबर-1, जानें दूसरे-तीसरे स्थान पर कौन से जिले