MP Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 29 में से 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. अभी पांच लोकसभा सीट पर नाम फाइनल होना बाकी है. माना जा रहा है कि चार लोकसभा सीट पर एक दो दिन में बीजेपी प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर सकती है. जिन पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी के नामों का ऐलान नहीं हुआ है, उनमें से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन की लोकसभा सीट भी शामिल है.


मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों में इस बार काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है. संगठन 29 में से 24 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा, इंदौर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन सहित पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइन नहीं हो पाया है. वहीं सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली में बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन हुआ. 


बीजेपी की 13 मार्च को हो सकती है बैठक
पार्टी सूत्रों का कहना है कि चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन गई है, जबकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन की लोकसभा सीट पर अभी सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि औपचारिक तौर पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक, बीजेपी सभी 29 सीटों पर चुनाव जीतने वाली है, इसलिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पार्टी योग्य उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें मैदान में उतार रही है. 


प्रदेश के बाकी चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, "अभी सूची का इंतजार कीजिये. सूची आने के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा. पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि एक और बैठक 13 मार्च को होने वाली है, जिसमें स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. 


रानी और राजकुमार के बीच कशमकश!
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व के पैनल में उज्जैन से दो नाम पर काफी चर्चा हो रही है. इनमें एक रानी जाटवा और दूसरी राजकुमार जटिया का नाम बताया जा रहा है. इसके अलावा इस दौड़ में मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय, डॉ चिंतामणि मालवीय, दिनेश जाटवा सहित कई और नाम भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में गेंहू पर मिलेगा का 125 रुपये का बोनस, किसानों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप