Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में 13 मई को आखिरी चरण के चुनाव में उज्जैन समेत 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने जा रही है. उज्जैन लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित बीजेपी के कई वीआईपी मतदान करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9:00 बजे अलग धाम धर्मशाला में कक्ष क्रमांक 5 और बूथ क्रमांक 60 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 


बीजेपी के मीडिया प्रभारी दिनेश जाटव ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नारूमल गगन दास सिंधी धर्मशाला फ्रीगंज में सुबह 9 बजे पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 


उज्जैन सीट पर कौन-कौन वीआईपी करेंगे मतदान?


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण जटिया गुजराती समाज धर्मशाला वेद नगर में सुबह 11:00 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की बात की जाए तो वे सेठी नगर के मतदान क्रमांक 100 पर सुबह 8:00 बजे पहुंचेंगे. विधायक अनिल जैन बूथ क्रमांक 120 जीडीसी कॉलेज में सबसे पहले सुबह 7:00 बजे मतदान करेंगे. 


इसके साथ ही मुख्यमंत्री के शहर के महापौर मुकेश टटवाल विद्यानगर में सुबह 9:00 बजे मतदान करने पहुंचेंगे. इनके अलावा विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान मतदान केंद्र क्रमांक - 99 नागदा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, आलोट विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय बूथ क्रमांक 72 उज्जैन,  घटिया विधायक सतीश मालवीय मतदान केंद्र क्रमांक 153 घटिया, बडनगर विधायक जितेंद्र पंड्या मतदान केंद्र क्रमांक 164 बड़नगर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 


कांग्रेस प्रत्याशी तराना में डालेंगे वोट


उज्जैन आलोट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार तराना में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उनके अलावा कांग्रेस के पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार उज्जैन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महिदपुर के कांग्रेस विधायक दिनेश जैन महिदपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. एमपी में आखिरी चरण में सभी 8 सीटों पर कुल 74 उम्मीदवार मैदान में हैं. उज्जैन लोकसभा सीट पर कुल 9 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं.


ये भी पढ़ें:


इंदौर और खंडवा लोकसभा सीट पर 25 उम्मीदवार ठोक रहे ताल, कल 50 लाख वोटर्स करेंगे भाग्य का फैसला