Lyricist Manoj Muntashir In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में आए गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntshir) ने मुगलों को लुटेरा बताकर उन पर हमला बोला है. समारोह में मनोज मुंतशिर ने कहा कि ताजमहल (Taj Mahal) देश में प्यार के नाम पर बनाया गया था, वो भी ऐसे समय में जब देश में भुखमरी थी. भारत में 35 लाख लोग भूख से मर रहे थे. 


बता दें कि मनोज मुंतशिर उज्जैन गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं इसी दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह बातें कही. मनोज मुतंशिर ने कहा कि उसने उस दौरान 9 करोड़ रुपये एक मकबरे पर खर्च कर कर दिया, जिससे पूरे भारत की गरीबी खत्म हो सकती थी. एक तरफ हमने महाराजा विक्रमादित्य को देखा और एक तरफ हमने इन लुटेरों और डकैतों को देखा, यह भी हमारा दुर्भाग्य था.


मनोज ने यहां तक कह दिया कि अब ताजमहल बन गया है. अब हम विवश हैं कि एक एजेंडे के तहत इतिहास लिखने वालों द्वारा हमें इतिहास बताने की कोशिश की जाए कि यह प्रेम की निशानी है.


MP News: सीएम शिवराज ने गुंडे, बदमाशों को दी वार्निंग, कहा- दबंग और दादा को मिट्टी में मिलाकर रहेंगे, बुलडोजर चलता रहेगा


प्रेम सीखना है तो भगवान श्रीराम से सीखो- मुंतशिर


कार्यक्रम के दौरान मुंतशिर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि 'अगर ताजमहल प्यार की निशानी है, तो चित्तौड़ क्या है, जहां हमारी मां रानी पद्मिनी अपने पति, राजा रतन सिंह की जुदाई में जलते हुए कुंड में कूद गईं, लेकिन अलाउद्दीन खिलजी को छूने तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रेम की निशानी जानना है तो उस पुल को देख लो, जिसे हमारे भगवान श्रीराम ने अपनी प्यारी पत्नी सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने के लिए समुद्र की छाती पर बांधा था, वह प्रेम की निशानी है.


उन्होंने कहा कि आप हमें जोधा-अकबर, सलीम-अनारकली के प्यार की झूठी कहानियां बताएं, इस भ्रम को तोड़ने का समय आ गया है. प्रेम सीखना है तो भगवान श्रीराम से सीखो.


MP News: मैसेजिंग ऐप से दोस्ती कर छात्रा को होटल के कमरे में बंधक बनाकर किया रेप, ऐसे हुआ खुलासा