Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद कक्षा आठवीं की 4 छात्राएं फरार हो गईं. छात्राएं अपने सोशल मीडिया के फ्रेंड से मिलने के लिए ट्रेन में सवार होकर बीना पहुंच गईं. उज्जैन क्राइम ब्रांच ने चारों लड़कियों को बरामद कर लिया है. इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें तीन लड़कों को हिरासत में लिया गया है.
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने क्या बताया
उज्जैन क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि, लोकमान्य तिलक स्कूल की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्राएं लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ युवकों के संपर्क में थीं. सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद छात्राएं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर संपर्क में आए दोस्तों से मिलने के लिए बीना और दिल्ली के लिए रवाना हुईं. जब छात्राएं घर नहीं पहुंचीं तो परिवार के वालों ने नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. चार छात्राओं के अपहरण का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने तकनीकी माध्यम से छात्राओं का पता लगाया तो जानकारी मिली कि दो छात्राएं बीना में हैं.
विनोद कुमार मीणा ने आगे बताया कि, उज्जैन क्राइम ब्रांच ने दो छात्राओं को बीना से बरामद कर लिया. इसके बाद यह पता चला कि दो अन्य छात्राएं दिल्ली के लिए रवाना हुईं हैं. उन्हें भी रास्ते में पकड़ लिया गया. सभी छात्राएं ट्रेन में सवार होकर सोशल मीडिया पर दोस्त बने लड़कों से मिलने के लिए जा रही थीं. आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीना के मुताबिक इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. इनमें एक युवक उज्जैन का रहने वाला है जबकि दो लड़के बीना के हैं. इनमें से एक लड़का नाबालिग है.
कैसे चला पता
छात्राएं पढ़ाई के लिए अक्सर अभिभावकों के मोबाइल का इस्तेमाल करती थीं. इस दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए लड़कों के संपर्क में आईं. पुलिस ने जब मोबाइल की डिटेल चेक की तो पूरी जानकारी मिली. इसमें उज्जैन के प्रिंस नामक लड़के का नाम सामने आया, जिसके चलते पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. इसके बाद पूरी कहानी सामने आई और पुलिस लड़कियों तक पहुंच सकी.