Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal temple) में भी मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है. 20 दिसंबर से मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल नहीं ले जाने दिया जाएगा. इसके लिए मंदिर समिति ने तीन प्रमुख द्वार पर हाईटेक इंतजाम किए हैं. हालांकि महाकाल लोक में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.


महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कई बार फिल्मी गानों पर रील बनाने और विवादित फोटो खींचने के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) समिति ने पिछली बैठक में निर्णय लिया था कि 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल बैन कर दिया जाएगा. इस आदेश पर मंगलवार से अमल शुरू हो जाएगा. 


कलेक्टर ने क्या बताया
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले सभी तीनों द्वार पर मोबाइल रखने की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु यदि बिना मोबाइल के मंदिर पहुंचेंगे तो उन्हें मोबाइल लॉकर में रखने की औपचारिकता से निजात मिलेगी. इसके बाद भी जो श्रद्धालु मोबाइल के साथ पहुंचेंगे उन्हें मंदिर समिति द्वारा बनाए गए लॉकर में मोबाइल रखने पड़ेंगे जिसके बाद मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महाकाल लोक में मोबाइल प्रतिबंधित नहीं रहेगा.


क्यूआर कोड का मिलेगा टोकन
महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसी स्थिति में मोबाइल लॉकर को लेकर हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं के मोबाइल की फोटोग्राफी होगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं के भी फोटो खींचे जाएंगे, जिसके बाद क्यूआर कोड का टोकन दिया जाएगा. इस टोकन को लौटाने पर ही श्रद्धालुओं को मोबाइल वापस किए जाएंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं की चेकिंग भी होगी. श्रद्धालु छिपाकर भी मोबाइल मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे.


Pathan Controversy: पीएम मोदी पर जयंत चौधरी की विवादित टिप्पणी, अब बीजेपी बोली- 'घुस गया सपा का चरित्र'