Mahakaleshwar Temple Corridor: 'महाकाल लोक' को लेकर गरमाई राजनीति, विधायक ने PM मोदी को भेजी स्कंद पुराण
Mahakaleshwar Temple Corridor: कांग्रेस विधायक महेश परमार के मुताबिक स्कंद पुराण में महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र को महाकाल वन बताया गया है. कॉरिडोर का नाम महाकाल वन रखा जाना चाहिए.
![Mahakaleshwar Temple Corridor: 'महाकाल लोक' को लेकर गरमाई राजनीति, विधायक ने PM मोदी को भेजी स्कंद पुराण Ujjain Madhya Pradesh BJP Congress over expansion of Mahakaleshwar temple politics over naming ANN Mahakaleshwar Temple Corridor: 'महाकाल लोक' को लेकर गरमाई राजनीति, विधायक ने PM मोदी को भेजी स्कंद पुराण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/06993851ad379def61b343967559bc671664429558956486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: महाकालेश्वर कॉरिडोर (Mahakaleshwar Corridor) का नाम "महाकाल लोक" रखने के मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को स्कंद पुराण भेजा है. इसी के साथ कांग्रेस (Congress) ने नाम बदलने की भी मांग उठाई है. बता दें कि उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस दोनों ही अपनी उपलब्धि बताते हुए श्रेय लेने की राजनीति कर रही हैं. इन सबके बीच अब नामकरण को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की सहमति से महाकाल कॉरिडोर का नाम महाकाल लोक रखा गया है. नए नाम को लेकर 2 दिन पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने औपचारिक जानकारी भी दे दी थी.
कांग्रेस विधायक ने उठाई आपत्ति
नामकरण के बाद कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आपत्ति उठाई है. विधायक महेश परमार के मुताबिक स्कंद पुराण में महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र को महाकाल वन बताया गया है. कॉरिडोर का नाम महाकाल वन रखा जाना चाहिए. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्कंद पुराण भेजी गई है. इस पुराण के 40वें अध्याय से उज्जैन का उल्लेख मिलता है. स्कंद पुराण के कई अध्याय में महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र को महाकाल वन बताया गया है. अब बीजेपी सरकार पुराणों में बताए गए उल्लेख को भी अपने हिसाब से बदलना चाहती है, जिसका विरोध किया जा रहा है. महाकाल लोक के स्थान पर विस्तारीकरण के क्षेत्र को महाकाल वन के नाम से ही जाना जाना चाहिए.
विस्तारीकरण को लेकर दांवपेच
महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना को लेकर कई सालों से राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक महाकाल विस्तारीकरण योजना कांग्रेस सरकार की देन है. जब केंद्र में मनमोहन सरकार थी, उस समय जेएनएनयूआरएम योजना के तहत महाकाल वन प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी. इसी प्रोजेक्ट के तहत महाकाल मंदिर के पीछे गरीबों के लिए मकान भी बनाए गए थे. पूरी योजना कांग्रेस सरकार की देन है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा
इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना को मंजूरी दी थी. सरकार ने पहले फेज का कार्य पूरा कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि विस्तारीकरण योजना में यदि आवश्यकता हुई तो बजट और भी बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के तर्कों को गलत करार दिया.
MP News: मध्य प्रदेश में सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हेरोइन और डोडा चूरा को किया आग के हवाले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)