Madhya Pradesh News: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मध्य प्रदेश में उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal temple) में कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति नंदीहाल में प्रवेश को लेकर जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर नंदीहाल में घुस गए. इस दौरान महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारियों ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने की काफी कोशिश की. इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.


कर्मचारियों से भिंड़े
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार बुधवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की. सावन का महीना होने की वजह से महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. यहां पर नंदीहाल और गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है. महाकाल मंदिर समिति की ओर से नियमों का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में निजी सुरक्षाकर्मी और मंदिर समिति के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं. जैसे ही भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे, वैसे ही कई कार्यकर्ता नंदीहाल में प्रवेश को लेकर समिति के कर्मचारियों से भिड़ गए. 






Sehore News: CM के गृह जिले में कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल ने शुरू की 75 किलोमीटर की पदयात्रा, बोले- सिंधिया ने सौदा कर लिया नहीं तो...


बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे 
कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की मगर बैरिकेडिंग तोड़कर कार्यकर्ता नंदीहाल में घुस गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर भाजयुमो के उज्जैन जिला अध्यक्ष अमय शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश था. कार्यकर्ताओं को नंदीहाल में प्रवेश को लेकर जानकारी नहीं थी. भीड़ अधिक होने की वजह से थोड़ी अव्यवस्था फैल गई थी. हालांकि अमय शर्मा ने हंगामे और बैरिकेडिंग तोड़ने की बात से इनकार कर दिया.


गर्भगृह में प्रवेश का नियम
अभी महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंधित है. इसके अलावा वीआईपी के प्रवेश को लेकर भी रोक लगाने के दावे किए जाते रहे हैं. हालांकि समय-समय पर वीआईपी गर्भगृह के अंदर पूजा करते हुए देखे गए. बुधवार को भी भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने गर्भगृह में पूजा अर्चना की. भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमय शर्मा ने बताया कि 3 लोगों की नियम अनुसार अनुमति ली गई थी.


श्रद्धालुओं में आक्रोश
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने भी तीन लोगों की अनुमति की बात स्वीकारी है. हालांकि महाकाल मंदिर समिति हमेशा से वीआईपी कल्चर बंद होने की बात कहती आई है. सावन का महीना होने की वजह से देशभर के भक्त भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए उज्जैन आ रहे हैं. ऐसे में वीआईपी कल्चर को लेकर श्रद्धालुओं में भी आक्रोश है. महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए दिल्ली के ओपी सिंह ने बताया कि, नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ और गर्भगृह में कुछ लोगों के मौजूद होने की वजह से उन्हें भगवान की एक झलक तक नहीं मिल पाई. बता दें कि कुछ दिन पहले इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला भी अपने परिवार के साथ गर्भगृह में नजर आए थे. इसका फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. 


Lumpy Disease In MP: मध्य प्रदेश में लंपी स्किन वायरस से दहशत, पशुओं का टीकाकरण शुरू, जानें- लक्षण और बचाव