मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में नकली बीज के जरिए किसानों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाली एक बीज कंपनी के मालिक को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वरदान सीड्स नामक बीज कंपनी का मालिक है. इस मामले में अभी मध्य प्रदेश के बीज प्रमाणीकरण विभाग के अधिकारियों की भी गिरफ्तारी होनी शेष है. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो उज्जैन के एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि 10 साल पहले वरदान सीड्स कंपनी के मालिक लोकेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ किसानों के साथ ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था.
एसपी ने और क्या बताया
एसपी ने बताया, वरदान सीड्स कंपनी के मालिक लोकेंद्र सिंह राजपूत ने नकली बीज देकर किसानों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की. इस मामले में बीज प्रमाणीकरण विभाग के दो अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया. ईओडब्ल्यू द्वारा लगातार इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही थी. मंगलवार को ईओडब्ल्यू ने लोकेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नकली बीज बेचकर जालसाजी करने का आरोप लगाया था. अभी इस मामले में और भी आरोपियों की तलाश जारी है.
Rewa News: दहकते अंगारों के बीच आखिर क्यों तपस्या कर रहे हैं वकील साहब? दर्शन करने पहुंच रहे लोग
विधानसभा में गूंजा था नकली बीज का मामला
नकली बीज बेचकर किसानों के साथ ठगी करने वाले बीज माफियाओं के खिलाफ विधानसभा में भी मामला गूंजा था. नकली बीज की वजह से सैकड़ों किसानों की फसल नष्ट हो गई. इस मामले में किसानों ने पुलिस में भी शिकायती आवेदन दिया था. जब पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा मामला ईओडब्ल्यू के पास पहुंचा. किसानों को 10 साल बाद जांच में आई तेजी से न्याय मिलने की उम्मीद बंधी है. उज्जैन के किसान राधेश्याम ने बताया कि मध्य प्रदेश के किसानों की बदहाली के पीछे बीज माफिया प्रमुख कारण है.