Ujjain Corona News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में डेढ़ महीने बाद आए कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मामले से हड़कंप मच गया है. बेंगलुरु में जॉब करने वाला यहां का एक युवक बेंगलुरु से दिल्ली होते हुए उज्जैन पहुंचा और यहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब स्वास्थ्य विभाग युवक के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए सैंपल ले रहा है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या डेढ़ महीने से थम सी गई थी. प्रतिदिन होने वाली रेंडम सेंपलिंग में पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आ रहे थे. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने नेगेटिव रिपोर्ट को लेकर लंबे समय तक राहत की सांस ली थी, मगर एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कन तेज हो गई है.
कलेक्टर ने क्या बताया
उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन के वेद नगर में रहने वाला युवक बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में जॉब करता है. वह बेंगलुरु से दिल्ली होते हुए 21 अप्रैल को उज्जैन पहुंचा. यहां पर उसे सर्दी बुखार और हाथ पैर में दर्द की शिकायत हुई, जिसके चलते उसने अपना कोविड टेस्ट करवाया जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
डॉक्टर ने क्या बताया
डॉक्टर रौनक एलची ने बताया कि युवक को होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मॉनिटरिंग कर रही है. जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं ताकि वायरस के बारे में पता चल सके.
लोग अलर्ट रहें-डॉक्टर
कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की आदत को एक बार फिर रूटीन में लाना चाहिए. चौथी लहर की आशंकाओं के चलते सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है. वर्तमान परिस्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही लोगों को मुसीबत में डाल सकती है, इसलिए एक बार फिर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सभी लोग अलर्ट रहें.
MP News: मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट लेंगे सीएम शिवराज, आवारा पशुओं के लिए बनेगा कानून