Ujjain Labour Found To Be Millionaire: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक होटल पर काम करने वाले एक मजदूर के खाते में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ तो इनकम टैक्स अधिकारियों का माथा ठनक गया. इस मामले में पुलिस भी अलग से जांच कर रही है. पूरा मामला अवैध कारोबार से जुड़ा हो सकता है. इस मामले को रफा-दफा करने को लेकर पुलिस विभाग के कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
2 लोगों ने जाल में फंसाकर खुलवाया खाता
उज्जैन के मोहन नगर में रहने वाला राहुल मालवीय पिता कैलाश मालवीय नामक युवक होटल पर मजदूरी करता है. राहुल ने सत्य प्रकाश और सौरभ नामक 2 लोगों के जाल में फंसकर आधा दर्जन बैंकों में खाते खुलवा लिए. इन खातों से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन होने लगा. इसके बाद जब राहुल को बैंक के कर्मचारियों ने बुलाया और ट्रांजैक्शन के संबंध में जानकारी दी तो उसके होश फाख्ता हो गए. उसने पूरे घटनाक्रम की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी. सीएम हेल्पलाइन शुरू होने के बाद प्रकरण पुलिस के पास पहुंचा. इस मामले में केशव नामक पुलिसकर्मी राहुल मालवीय को धमकाकर मामले को रफा-दफा कर दिया. जब पूरा मामला उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के पास पहुंचा तो जांच पड़ताल शुरू की गई.
उज्जैन एसपी ने बताया कि इस मामले में केशव को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. उज्जैन एसपी के मुताबिक राहुल मालवीय नामक मजदूर के खाते से बड़ा ट्रांजैक्शन हुआ है, जिसकी जांच इनकम टैक्स के अधिकारी कर रहे हैं. आयकर विभाग के अधिकारी भी ट्रांजैक्शन को लेकर हैरान हैं.
हवाला या ऑनलाइन गेंबलिंग की रकम
राहुल मालवीय के कोटक बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित आधा दर्जन बैंकों में खाते मिले हैं जिनमें करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन की जानकारी सामने आई है. इस मामले में अधिकारियों की ओर से बैंक स्टेटमेंट मंगाय गया है. माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि यह राशि अवैध कारोबार से जुड़ी होने की आशंका है, इसीलिए मजदूर के नाम से खाता खुलवा कर ट्रांजैक्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि आज बैंक स्टेटमेंट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह राशि हवाला या ऑनलाइन गैंमलिंग की हो सकती है.
जनवरी माह में हुआ था बड़ा ट्रांजैक्शन
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जनवरी माह में बड़ा ट्रांजैक्शन हुआ था. राहुल के मोबाइल पर भी लगातार ट्रांजैक्शन के मैसेज आ रहे थे लेकिन उस समय उसने आवाज नहीं उठाई. बताया जाता है कि 23 लाख रुपए की रकम राहुल ने बारी-बारी से निकालकर एक मकान खरीद लिया था, जिसके बाद सौरभ और उसके बीच विवाद शुरू हुआ. सौरभ ने राहुल से मकान अपने नाम करवा लिया, जिसके चलते पूरा मामला माधवनगर पुलिस के पास पहुंचा था.
Jabalpur News: 300 रुपये की उधारी नहीं चुकाया पाया दिव्यांग दोस्त, चाकू मार-मारकर कर दी हत्या